सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनलीजेंडरी Kishore Kumar को Sapna Choudhary ने दिया कॉम्पिटिशन! 'नीले नीले अंबर...

लीजेंडरी Kishore Kumar को Sapna Choudhary ने दिया कॉम्पिटिशन! ‘नीले नीले अंबर ‘ सॉन्ग को अपने अंदाज में गाया, देख यूजर बोला ‘हाय’

Date:

Related stories

Sapna Choudhary : देसी क्वीन सपना चौधरी का हर अंदाज लाजवाब होता है। उनका जब भी कोई Haryanvi Song या फिर Haryanvi Dance Video आता है तो, फैंस भर-भरकर प्यार लुटाते हैं। देसी क्वीन Social Media पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। डांसर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वो एवर ग्रीन बॉलीवुड सिंगर Kishore Kumar के गाने ‘नीले नीले अंबर ‘ को गाने की कोशिश कर रही हैं , या फिर कॉम्पिटिशन देने की कोशिश कर रही हैं। हालंकि ये वीडियो फन के लिए बनाया गया है। लेकिन ये इतना ज्यादा मजेदार है कि, एक यूजर को हाय कहते हुए कमेंट करना पड़ गया।

Sapna Choudhary ने गाया Kishore Kumar ‘नीले नीले अंबर ‘ सॉन्ग

सपना चौधरी के वायरल वीडियो में देखा सकता है कि, डांसर ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई है और किशोर कुमार के गाने नील-नीले अंबर को वो गाने की कोशिश कर रही हैं।

Watch Video

इस दौरान वो बीच में हंस भी रही हैं और काफी दिलकश एक्सप्रेशन भी दे रही हैं।माइक थामे जिस तरह से वो किशोर कुमार को टक्कर देने की कोशिश कर रही हैं, वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। देसी क्वीन हंसी और मजाक करते हुए भी दिख रही हैं।

देसी क्वीन सपना चौधरी पर फैंस लुटा रहे प्यार

देसी क्वीन सपना चौधरी के इस वीडियो को 22 जून यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर कुछ ही देर में इस पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं। देसी क्वीन के इस अंदाज को देख एक यूजर लिखता है, हाय। दूसरा लिखता है मेरी दिली तम्मना है कि, मैं तुम्हारे साथ डांस करुं। तीसरा लिखता है, बस कर पगली रुलाएगी क्या?

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories