Home मनोरंजन Sapna Choudhary की नाक में किया पति ने दम, नशेड़ी बालम को...

Sapna Choudhary की नाक में किया पति ने दम, नशेड़ी बालम को देख बोली “सासरे ना जाउंगी”, Haryanvi Song मचा रहा धूम

Sapna Choudhary : हरियाणवीं देसी क्वीन सपना चौधरी का "सासरे ना जाउंगी" New Haryanvi Song रिलीज कर दिया गया है। इसे काफी पसंद किया जा रहा है।

0
Sapna Choudhary
Picture Credit: T-SERIES HARYANVI यूट्यूब Sapna Choudhary

Sapna Choudhary : देसी क्वीन सपना चौधरी एक बार फिर से एक तड़कता भड़कता New Haryanvi Song लेकर आयी हैं। इसके बोल हैं, “सासरे ना जाउंगी”। इस हरियाणवी सॉन्ग में वह अपने नशेड़ी पति से काफी परेशान नजर आ रही हैं। यही वजह है कि, वो बोल रही हैं सास मैं नहीं जाउंगी। इस नए सॉन्ग में एक्ट्रेस की एक्टिंग हो या फिर एक्सप्रेशन हो दोनों ही काफी पसंद किए जा रहे हैं। देसी क्वीन के इस गाने ने YouTube पर तहलका मचा दिया है।

Sapna Choudhary का “सासरे ना जाउंगी” New Haryanvi Song हुआ रिलीज

सपना चौधरी के “Sasre Na Jaungi” New Haryanvi Song को आज ही T-Series Haryanvi ने रिलीज किया है।

Watch Video

Video Credit: T-Series Haryanvi

इसे नोनू राना ने अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है। गाने की स्टोरी की बात करें तो इसमें वह अपनी सास से पति की बुराई करती हुई नजर आ रही हैं। वह नशेड़ी पति से काफी दुखी और परेशान हो चुकी हैं। यही वजह है कि, उनका गुस्सा बाहर आ रहा है। गाने में हरियाणवी डांसर के एक्सप्रेशन और डांस स्टेप्स काफी अच्छे हैं। गाने का म्यूजिक यूजर्स को झूमने पर मजूबर कर रहा है।”सासरे ना जाउंगी” हरियाणवी सॉन्ग पर कुछ ही देर में लाखों व्यूज आ चुके हैं।

हरियाणवी सॉन्ग पर फैंस खूब लुटा रहे प्यार

Sapna Choudhary के “सासरे ना जाउंगी” New Haryanvi Song पर रिलीज होते ही 2 लाख 28 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, 18000 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। इस पर कई सारे यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, “सपना चौधरी का डांस देखने लायक होता है”। दूसरा लिखता है, “सपना की अदा पे हर कोई फिदा है”। तीसरा लिखता है “सपना का ये गाना रील्स पर खूब ट्रेंड करेगा”। lतीसरा लिखता है, “देसी क्वीन एक बार फिर से फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो गई हैं।”

Exit mobile version