Home मनोरंजन Arjun Pratap Bajwa संग डेटिंग के बीच Sara Ali Khan की सगाई...

Arjun Pratap Bajwa संग डेटिंग के बीच Sara Ali Khan की सगाई पर Reddit यूजर ने कहीं बड़ी बात, क्या इस वजह से फिल्मों से बनाई दूरी

Sara Ali Khan: सारा अली खान की शादी और सगाई को लेकर रेडिट यूजर का पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में है। आइए जानते हैं जन्मदिन के मौके पर क्या है पूरी खबर जिसने हलचल मचा दी है और फिल्मों से दूरी की वजह भी बताई गई।

Photo Credit- Google Sara Ali Khan

Sara Ali Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब सारा अली खान ने डेब्यू किया था तो लोगों को यही लगा था कि एक नए सुपरस्टार का जन्म हुआ है। समय के साथ वह इंडस्ट्री में कम नजर आ रही है। अभी हाल ही में आदित्य राय कपूर के साथ उनकी फिल्म मेट्रो इन दिनों रिलीज तो हुई लेकिन यूजर्स से उस तरह प्रतिक्रिया नहीं मिली। बीते एक साल पहले का एक रेडिट पोस्ट चर्चा में है जिसमें यह कहा गया कि Sara Ali Khan की सगाई हो चुकी है। इतना ही नहीं फिलहाल Arjun Pratap Bajwa संग डेटिंग अफवाहों को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस की फिल्मों से दूरी की वजह भी बताई गई। 12 अगस्त को सारा अली खान अपना जन्मदिन मना रही हैं लेकिन आइए जानते हैं रेडिट पर यह स्पेशल पोस्ट।

रेडिट यूजर ने Sara Ali Khan को लेकर किया था ये दावा

रेडिट पर सारा अली खान को लेकर लिखा गया, “मैंने पहले भी कहा था और किसी ने मेरी बात पर यकीन नहीं किया लेकिन अब उनकी सगाई हो चुकी है। इसी साल उनकी शादी हो जाएगी। सारा जल्द ही मेट्रो इन दिनों की शूटिंग को पूरा कर लेंगी। उन्होंने कोई नई फिल्म साइन नहीं की है और वह अपनी शादी की तैयारी शुरू कर देंगी। वह लड़का उनसे बेइंतहा प्यार करता है और वह बहुत खुश है। साथ में उनके परिवार ने भी इस रिश्ते को मंजूरी दी है। मानो या ना मानो बस वक्त ही मेरी बातों को सच साबित करेगा। सारा के लिए बहुत खुश हूं सारा तुम्हारे नए सफर के लिए शुभकामनाएं।”

सारा अली खान शादी की कर रही तैयारी

Sara Ali Khan की सगाई एक अमीर बिजनेसमैन से हो गई है और उनकी शादी आपकी कल्पना से भी जल्दी हो जाएगी। इस हेडिंग के साथ इस रेडिट पोस्ट में अर्जुन प्रताप बाजवा को लेकर बात की गई है या कोई और है इस बात की तो पुष्टि नहीं की गई। हालांकि सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं रहे हैं। आने वाले समय में ही पता चलेगा कि आखिर कौन बनता है सारा अली खान का हमसफर। हम रेडिट यूजर के किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आदित्य रॉय कपूर के साथ आखिरी बार सारा अली खान को मेट्रो इन दिनों में देखा गया था।

Exit mobile version