रविवार, अक्टूबर 26, 2025
होममनोरंजनSatish Shah की मौत पर करीना कपूर से लेकर सनी देओल और...

Satish Shah की मौत पर करीना कपूर से लेकर सनी देओल और अनुपम खेर तक हुए गमगीन, पहले ऑनस्क्रीन पिता को खोने से टूटी यह बॉलीवुड एक्ट्रेस

Date:

Related stories

Satish Shah: साराभाई वर्सेस साराभाई ही नहीं कई आईकॉनिक किरदार से सतीश शाह ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में वह एक खास छवि बनाई है जो दशकों तक याद की जाएगी। उनकी फिल्में जब भी लोग देखेंगे तो उनके किरदार को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यह मुस्कुराता हुआ चेहरा जो करोड़ों चेहरे पर मुस्कान ला देते थे वह हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़कर अब दूर जा चुके है। 74 वर्षीय सतीश शाह के अचानक निधन से न सिर्फ फैंस बल्कि बॉलीवुड सितारों में भी गमगीन माहौल देखने को मिल रहा है। ऐसे में अनुपम खेर से लेकर जेनेलिया डिसूजा, करीना कपूर, सनी देओल सहित तमाम सितारों ने संवेदना व्यक्त की है।

पहले ऑन स्क्रीन पिता के तौर पर सतीश शाह को जेनेलिया डिसूजा ने किया याद

सतीश शाह की मौत से जेनेलिया डिसूजा टूट चुकी है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुएलिखा, “सतीश जी की आत्मा को शांति मिले। मेरे पहले ऑनस्क्रीन पिता और मैं कितनी भाग्यशाली थी कि मुझे सतीश जी जैसे दिग्गज के साथ शुरुआती साल बिताने का मौका मिला। हम टूट गए हैं – परिवार के लिए प्रार्थना और शक्ति।”

करीना कपूर हुई भावुक

करीना कपूर ने साराभाई वर्सेस साराभाई की एक पुरानी तस्वीर साझा की और लिखा, “रेस्ट इन ग्लोरी सतीश शाह।”

फराह खान ने किया सतीश शाह को याद

फराह खान ने कहा, “प्रिय सतीश, आपकी आत्मा को शांति मिले। आपको जानना और आपके साथ काम करना बहुत अच्छा था। मुझे आपकी याद आएगी जो आप मुझे रोज मीम्स और चुटकुले भेजा करते थे।”

अनुपम खेर का टूट गया दिल

इस दौरान अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें कैप्शन में सतीश मेरे शाह लिखा। वीडियो में वह अपने आंसू को छुपाने के लिए चश्मा पहनते हुए नजर आते हैं और वह कहते हैं कि कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं साथ और सतीश उन्हें हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। उन्हें प्यार से जहापनाह कहते थे। वीडियो में सतीश शाह के साथ अपनी मेमोरी को याद करते हुए भावुक दिखे।

आर माधवन हुए Satish Shah को लेकर भावुक

आर माधवन ने लिखा, “स्वर्ग अब और भी ज़्यादा खुशनुमा और आनंदमय होगा। सतीश जी, हम देवताओं को भी अपनी रचना की प्रशंसा करते हुए ज़ोर-ज़ोर से हँसाते हैं। मेरे करियर की शुरुआत में मेरे पंखों के नीचे इतनी मज़बूत हवा बनने के लिए… लगातार मुझ पर विश्वास करने और मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद। सतीश जी, आपकी बहुत याद आएगी। एक ऐसा खालीपन जो कभी नहीं भर सकता… रेस्ट इन पीस करें सर, क्योंकि हम आपके बिना कैसे आगे बढ़ें, इस पर विचार कर रहे हैं। ओम शांति।”।

काजोल ने जाहिर की फीलिंग्स

काजोल ने लिखा, “बहुत जल्दी चले गए, लेकिन आपकी हँसी हमेशा गूंजती रहेगी, रेस्ट इन पीस सतीश जी।”

सनी देओल ने सतीश शाह के लिए क्या कहा

वहीं सतीश शाह के जाने से बॉलीवुड एक्टर सनी देओल भी अपना दुख व्यक्त करते हुए देख उन्होंने लिखा, “सतीश शाह हमने साथ में कम फिल्में की है लेकिन यह सुनकर दुख हुआ। वह एक मजेदार एक्टर थे और उससे भी खूबसूरत इंसान। उनकी फैमिली के लिए मेरी संवेदना ओम शांति।”

कैसे हुई सतीश शाह की मौत

74 वर्षीय सतीश शाह की मौत की वजह उनका किडनी फेल होना था। किडनी संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे एक्टर में आखिरकार जिंदगी के सामने हार मान ली और असमय हमेशा के लिए अलविदा कह गए हैं।

इन फिल्मों से हमेशा किए जाएंगे याद

सतीश शाह ने फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, कल हो ना हो, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, अनाड़ी नंबर वन, हीरो नंबर वन जैसी कहानी मशहूर फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में जगह बनाई। इन फिल्मों को हमेशा याद किया जाएगा। हालांकि इस सबसे हटकर उन्हें साराभाई बनाम साराभाई जैसे शो के लिए जाना जाता था। अपनी जबरदस्त किरदार से छाप छोड़कर अब वह हमेशा के लिए इस दुनिया को चले गए हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories