Pakistani Actress Ayesha Khan: मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर अचानक से एक नाम और बूढ़ी महिला की फोटो वायरल होने लगी है। ये कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस आयशा खान है। जिनकी मौत तकरीबन एक हफ्ते पहले उन्हीं के फ्लैट में हुई है। ये मौत कितनी ज्यादा दर्दभरी रही होगी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया। आयशा खान के बच्चे विदेश में रहते है। कुछ सालों पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस परवीन बॉबी की बॉडी भी उनके फ्लैट में सड़ी गली हालत में ऐसे ही मिली थी। यही हाल कुछ इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस का है। फिलहाल मौत का कारण तो सामने नहीं आ सका है। लेकिन भारत और पाकिस्तान की मीडिया इस एक्ट्रेस की मौत को काफी कवर कर रही है।
Pakistani Actress Ayesha Khan की मौत क्या Parveen Babi की तरह हुई?
Veteran Actress Ayesha Khan Passes Away की खबर जब आयी तो हर कोई सन्न है। आयशा की उम्र लगभग 77 साल बताई जा रही है। एक्ट्रेस की मौत के बार में pakistanicinemaa नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से 19 जून को ब्रेक किया गया था।
Watch Post
उसके बाद उनके निधन की खबर हर तरफ सनसनी बनकर फैलने लगी है। आयशा खान की मौत का कोई कारण स्पष्ट तो नहीं हो पाया है। लेकिन पुलिस जांच में जुटी हुई है। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस के बच्चों के आने का इंजतार किया जा रहा है। इसके बाद ही उनका अंतिम सस्कार किया जाएगा। पाक एक्ट्रेस को लेकर खबर है कि, वो पिछले कुछ सालों से लाइम लाइट से पीछे हट गई थीं और अकेले ही रह रही थी। ऐसे में उनकी मौत का कारण क्या बना इसका तो जांच के बाद ही पता चलेगा। लेकिन इस एक्ट्रेस की दर्दनाक अकेलेपन में हुई मौत को देख कुछ लोगों को परवीन बॉबी का याद आने लगी है।साल 2005 में परवीन बॉबी की बॉडी मौत के 3 दिन बाद सड़ी-गली हालत में मिली थी।
भारत में खूब देखे जाते हैं पाकिस्तानी ड्रामे
पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के सिनेमा और ड्रामा को भारत में बैन किया गया है। ऐसे में अचानक से पाकिस्तानी एक्ट्रेस की मौत की खबर भारतीय मीडिया जब कवर रह ही है तो काफी लोगों के मन में इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं। अगर आप भी इस एक्ट्रेस के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें, आयशा खान ने ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘मुस्कान’, और ‘फातिमा’, ‘बोल मेरी मछली’ , ‘टीपू सुल्तान: द टाइगर लॉर्ड’, ‘आखिरी चट्टान’ जैसे ड्रामों और फिल्मों में काम किया है। भारत में यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी ड्रामा काफी समय से देखा जा रहा है। यही वजह है कि, लोगों को आयाशा खान की मौत से हैरानी हो रही है। क्योंकि भारत में पाक के ड्रामे काफी पॉपुलर हैं।