Sitaare Zameen Par Audience Review: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को आज रिलीज कर दिया गया है। मूवी के रिलीज होते ही Audience Review आने लगे हैं। इसमें एक ऐसे एक फुटबॉल कोच की कहानी है जो कि, स्पेशल लोगों को बास्केटबॉल सिखाता हुआ दिखा है। मूवी में जिस तरह से आमिर खान डाउन सिंड्रोम और ऑटिज्म से जूझ रहे पीड़ित बच्चों को स्टार बनाते हैं। उसकी कहानी दिल को छू लेने वाली है। इसमें कॉमेडी के साथ एक ऐसा मैसेज है। जो कि, ऑडियंस के सीधे दिलों पर वार कर रहा है। खबरों की मानें तो ये फिल्म फ्रांस की मूवी Champions से मिलती जुलती है। यही वजह है कि, फर्स्ट डे फर्स्ट डे शो जिसने भी देखा वो Sitaare Zameen Par Film की तारीफ करने लगा। इसके साथ ही एक फैंस ने तो इसे बॉलीवुड की बेस्ट फिल्म बता दिया है।
Sitaare Zameen Par Audience Review देखने से पहले यहां जानें
Sitaare Zameen Par Audience Review सामने आ चुके हैं। सोशल मीडिया प्लटफॉर्म एक्स पर यूजर्स इसे देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अगर आपका इस फिल्म को देखने का प्लान है तो वीकेंड पर टिकट खरीदने से पहले जानें Aamir Khan Film को देख यूजर्स क्या बोल रहे हैं?
सितारे जमीन पर फिल्म को देख यूजर क्या बोला?
Vivek Mishra नाम का एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि, यह फिल्म सिर्फ़ “सितारों” के बारे में नहीं है 1 2 34 5 सितारे इसे माप नहीं सकते।
‘बॉलीवुड पर आरोप नहीं लगाना कि, यहां अच्छी फिल्म नहीं बनती है’
Dev नाम का यूजर लिखता है, अगर इस बार सितारे जमीन पर फिल्म को थिएटर में नहीं देखा तो दोबोरा से बॉलीवुड पर आरोप नहीं लगाना कि, यहां अच्छी फिल्म नहीं बनती है।
Taare Zameen Par को बताया बेस्ट
Dev_Atheist नाम के एक्स हैंडल से फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ऑडियंस रिव्यू को शेयर करते हुए लिखा है कि, Taare Zameen Par से भी बहुत अच्छी फिल्म है। आपको बता दें, इसी थीम पर आमिर खान ये फिल्म पहले भी ला चुके हैं। जिसे खूब पसंद किया गया।
आमिर खान की फिल्म में क्या है बेस्ट?
TANUJ GARG नाम का यूजर एक्स पर लिखता है कि, सितारे ज़मीन पर एक प्यारी, उत्साहवर्धक और नेक इरादे वाली फ़िल्म है, जिसमें आँसू और हंसी भरपूर है।
यह एक अविश्वसनीय पारिवारिक फ़िल्म है और अंत में आपको एक गर्मजोशी भरा, सुखद एहसास देती है।
‘यह एक खूबसूरत फ़िल्म है’
AmanRaghora नाम का यूजर लिखता है कि, “सितारे ज़मीन पर का सुबह का शो.. देखा मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह एक खूबसूरत फ़िल्म है।
जिसे आप सभी को कम से कम एक बार थिएटर में ज़रूर देखना चाहिए। अगर आपको छिछोरे, 3 इडियट्स पसंद आयी है तो यकीन मानिए आपको सितारे ज़मीन पर भी ज़रूर पसंद आएगी।
Chhaava का क्या रिकॉर्ड तोड़ पाएगी Aamir Khan की फिल्म सितारे जमीन पर
Aamir Khan की सितारे जमीन पर मूवी का बजट लगभग 80 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। पहले दिन इस मूवी को काफी पॉजिटिव रिस्पॉस मिल रहा है। ऐसे में अब ये सवाल उठने लगे हैं कि, अभी तक की 2025 Superhit Movie Chhaava का ये रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं।ये फिल्म लगभग हजार करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। मराठा सम्राट संभाजी महाराज यानी की छावा की लाइफ पर बनी इस फिल्म में Vicky Kaushal की एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई है।Sitaare Zameen Par अब इसका रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।