Seema Haider: पहलगाम अटैक के बाद विवादों में रहने वाली सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में आ गई है। दरअसल ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के 9 ठिकाने पर भारत की तरफ से मिसाइल स्ट्राइक किया गया। इसके बाद हर तरफ इसे लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है लेकिन क्या इस पर पाकिस्तान से भारत आई Seema Haider ने रिएक्ट किया है। दरअसल सोशल मीडिया पर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है जिस पर सीमा हैदर भारत के लिए जिंदाबाद के नारे लगाती हुई दिखी। हालांकि लोग इसे देखने के बाद उन्हें ट्रोल करने लगे। आइए जानते हैं क्या कहा सीमा ने जो है चर्चा में।
क्या Operation Sindoor पर बोली Seema Haider
दरअसल एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, “हिंदुस्तान जिंदाबाद जय हिंद जय भारत।” इस वीडियो में सीमा हैदर यही बात दोहराती हुई नजर आती है। वीडियो को 1500 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। जहां लोगों का कहना है कि Seema Haider डरी हुई है और वह डर के मारे इस तरह की हरकतें कर रही है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखने के बाद अपने अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
सीमा हैदर का मजाक उड़ाने लगे लोग

Seema Haider का ऑपरेशन सिंदूर के बाद जारी इस क्लिप को देख एक यूजर ने कहा, “तुम्हारे वीडियो क्यों नहीं आ रहे डर के कारण।” एक ने लिखा तुम्हारे रिश्तेदारों को पानी फिर भी नहीं देंगे हम तो एक ने कहा पहले तो रोज वीडियो भेजती थी यूट्यूब पर अब डर गई पाकिस्तान जाने से। कुछ लोग उन्हें पाकिस्तान जाने के लिए कह रहे हैं। यूजर्स अपनी भड़ास निकालने में एक बार फिर पीछे नहीं रहे और सीमा हैदर के नाम से सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो को लेकर रिएक्ट करते हुए दिखे हैं।
क्या सीमा हैदर रह पाएंगी भारत में
Pahalgam Attack के बाद लोग Seema Haider को पाकिस्तान भेजने के लिए कह रहे हैं क्योंकि उनका कहना है भारत में जासूस के तौर पर वह रह रही है। पाकिस्तान से आई और सचिन मीना से शादी करने वाली सीमा का कहना है कि वह भारत छोड़कर कहीं नहीं जाएगी और इसे लेकर वह सरकार से भी गुजारिश करती हुई नजर आ चुकी है।