सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनShabana Azmi को जावेद अख्तर संग डांस करते देख अवाक हुई माधुरी...

Shabana Azmi को जावेद अख्तर संग डांस करते देख अवाक हुई माधुरी दीक्षित सहित करण जौहर, सितारों की झुंड ने रंगीन किया माहौल

Date:

Related stories

Shabana Azmi: बॉलीवुड की मशहूर लीजेंडरी एक्ट्रेस शबाना आज़मी की बात करें तो उनका 75वां जन्मदिन किसी जश्न से कम नहीं रहा। हर बार उनके बर्थडे के मौके पर सितारों की जमघट नजर आती है और सेलिब्रेशन पर लोगों की नजरें होती है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां सितारों की जमघट नजर आई। इस सबके बीच बर्थडे गर्ल शबाना आजमी का उनके पति जावेद अख्तर के साथ रोमांटिक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह प्रीटी लिटिल बेबी पर डांस करती हुई नजर आई। इसे देखकर करण जौहर सहित रेखा और माधुरी दीक्षित अवाक रह गई।

Shabana Azmi बर्थडे पर पति संग लूट ली महफिल

बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए शबाना आजमी ने लाल बॉर्डर के साथ ब्लैक ड्रेस और इसके साथ मैचिंग पेंडेंट को कैरी करती हुई नजर आई जिसमें उनके रॉयल अंदाज को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं जावेद अख्तर लाल और ब्लैक कुर्ते और नेहरू जैकेट में अपनी लेडी लव को ट्विन करते हुए दिखे। प्रीटी लिटिल बेबी पर दोनों के डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मजा दी है और देखने वालों की नज़रें नहीं हट रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे वहां मौजूद सभी सदस्य की नजरें अटक गई है।

सितारों की भीड़ करती दिखी शबाना आजमी बर्थडे को एंजॉय

वीडियो में शबाना आजमी 75 साल की भले ही हो गई हो लेकिन उनका एनर्जी और पति जावेद अख्तर के साथ रोमांस देखकर कोई भी दिल हारने पर मजबूर हो जाए। यही वजह है कि मनीष मल्होत्रा से लेकर माधुरी दीक्षित, करण जौहर सहित सेलेब्स की भीड़ इस परफॉर्मेंस को को एंजॉय कर रहे हैं। इसके साथ ही शबाना आजमी और जावेद अख्तर के बीच की केमिस्ट्री के साथ-साथ बॉन्डिंग की झलक साफ नजर आ रही है जो इतने साल के बाद भी बरकरार है। प्रीटी लिटिल बेबी पर इस तरह का मजेदार डांस शायद ही आपने कभी देखा हो और यही वजह है कि शबाना आजमी बर्थडे सेलिब्रेशन फिलहाल ट्रेंड में है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories