गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होममनोरंजनShah Rukh Khan के डांस मूव्स के आगे 33 साल छोटी एक्ट्रेस...

Shah Rukh Khan के डांस मूव्स के आगे 33 साल छोटी एक्ट्रेस हुई फेल, The Ba***ds Of Bollywood इवेंट में एनर्जी देख लोग हुए शॉक्ड

Date:

Related stories

Shah Rukh Khan: आर्यन खान की नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली द बैड्स ऑफ बॉलीवुड वेब सीरीज के प्रीव्यू ने हर तरफ सनसनी मचा दी है और यह इवेंट वाकई काफी खास रहा है। जहां शाहरुख खान ने पूरी की पूरी महफिल लूट ली। इस बात में कोई शक नहीं है कि Shah Rukh Khan अपने डांस मूव्स से किस कदर धमाल मचाते हैं। The Ba***ds Of Bollywood इवेंट के दौरान वह Aryan Khan की हीरोइन यानी Sahher Bambba के साथ गजब तड़का लगाते हुए नजर आए। 59 साल के शाहरुख खान के सामने 36 साल छोटी सहर बंबा की एनर्जी फेल दिखी। वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है।

The Ba***ds Of Bollywood एक्ट्रेस शाहरुख खान के सामने लगी डांस में कमतर

जहां तक बात करें Sahher Bambba की तो वह इस सीरीज में करिश्मा तलवार यानी बॉबी देओल की बेटी के किरदार में नजर आने वाली है। वहीं Shah Rukh Khan के साथ उनका जबरदस्त डांस सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। द बैड्स ऑफ बॉलीवुड सॉन्ग पर दोनों थिरक रहे हैं और इस दौरान किंग खान के डांस मूव्स ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी जहां सहर बंबा भी कमतर दिखाई दे रही है। कहने में कोई शक नहीं है कि आर्यन खान की The Ba***ds Of Bollywood इवेंट में शाहरुख खान छाए हुए नजर आए।

Shah Rukh Khan की एनर्जी ने फैंस को दिया झटका

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड एक्ट्रेस की शाहरुख खान तारीफ करते हुए नजर आते हैं। जिस तरह से खतरनाक डांस वह दिखा रहे हैं यह देखकर फैंस का कहना है कि उनके एनर्जी का वाकई कोई जवाब नहीं है। जब डांस की बात आती है तो किंग खान अपने अंदाज और एक्सप्रेशन से लोगों का दिल जीत लेते हैं।वीडियो को 14000 से ज्यादा लाइक मिले हैं और इसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है। जहां यूजर्स का कहना है कि Shah Rukh Khan इतना यंग कैसे नजर आ रहा है तो लोग 69 की उम्र में भी इस तरह की फिटनेस पर शॉक्ड है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories