रविवार, सितम्बर 28, 2025
होममनोरंजनShah Rukh Khan: क्या नेशनल अवॉर्ड में विग पहनकर पहुंचे जवान एक्टर,...

Shah Rukh Khan: क्या नेशनल अवॉर्ड में विग पहनकर पहुंचे जवान एक्टर, मेडल पहनने के लिए रानी मुखर्जी संग जद्दोजहद देख ये क्या बोले लोग

Date:

Related stories

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार्स की बात करें तो निश्चित तौर पर इस लिस्ट में शाहरुख खान का नाम टॉप पर है जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है। नेशनल अवार्ड से उन्हें राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित किया गया और ऐसे में इस इवेंट से कई झलकियां सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जहां एक वीडियो में शाहरुख खान नेशनल अवार्ड मेडल को पहनते हुए जद्दोजहद करते दिखे। इस दौरान रानी मुखर्जी उनकी मदद करती हुई नजर आई लेकिन इस वीडियो को देखकर यूजर क्यों यह बोल पड़े कि शाहरुख खान विग पहनकर इवेंट में आए हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर डिटेल्स में।

Shah Rukh Khan को मेडल पहनने में रानी मुखर्जी ने की मदद

जहां शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर के तौर पर जवान के लिए सम्मानित किया गया तो फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए रानी मुखर्जी को नेशनल अवार्ड दिया गया। विक्रांत मैसी ने 12वीं फेल के लिए अवार्ड जीता लेकिन इस सबके बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान मेडल पहनने के लिए जद्दोजहद करते दिखे। जहां वह मेडल को ठीक करने के लिए काफी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अंत में बगल में बैठी रानी मुखर्जी उनकी मदद करती है जिसके बाद शाहरुख खान बाल भी ठीक करते हैं। वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।

विग को लेकर यूजर्स ने लिए शाहरुख खान के मजे

जहां तक शाहरुख खान के इस वीडियो की बात करें तो इसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है और नेशनल अवार्ड सेरेमनी से इस वीडियो पर लोग जमकर अपने प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोगों को यह काफी क्यूट लग रहा है तो कुछ कहना है कि अमीरी चाहे कितनी भी आ जाए लेकिन यह अलग ही परेशानी है। वहीं एक यूजर ने कहा विग बचाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है। हालांकि यह तो सिर्फ यूजर्स के अपने रिएक्शन है लेकिन फैंस शाहरुख खान के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories