रविवार, नवम्बर 2, 2025
होममनोरंजनShah Rukh Khan के जन्मदिन पर दुबई से पहुंचे फैंस ने दिखाई...

Shah Rukh Khan के जन्मदिन पर दुबई से पहुंचे फैंस ने दिखाई दीवानगी तो इंटरनेट पर बना रिकॉर्ड, क्या अलीबाग पार्टी के बाद करेंगे मुलाकात, अलर्ट पर पुलिस

Date:

Related stories

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 2 नवंबर का दिन उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है लेकिन इस सब के बीच बीते दिन अलीबाग में उन्होंने अपने खास दोस्तों के साथ पार्टी की। दूसरी तरफ मन्नत के सामने फैंस की भीड़ कुछ इस कदर जमा है कि उनसे मिलने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं किस कदर दिख रही है लोगों के मन में किंग खान के लिए दीवानगी और कैसे चर्चा में आ गए हैं किंग खान जो इंटरनेट पर बना रहे हैं रिकॉर्ड। क्या अलीबाग के बाद एक बार फिर अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिए शाहरुख खान मन्नत पहुंचेंगे इस पर लोगों की नजरे होने वाली है।

शाहरुख खान बर्थडे पार्टी से तमाम झलकियां चर्चा में

जहां तक बात करें शाहरुख खान अलीबाग पार्टी की तो वह अपने फ्रेंड्स के साथ जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए पहुंचे जहां फराह खान से लेकर रानी मुखर्जी तक शिरकत की है। वहीं फिलहाल इस पार्टी के बारे में ज्यादा खबरें सामने नहीं आ रही है। सोशल मीडिया पर खुद फराह खान ने शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक अनसीन तस्वीर शेयर की है तो दूसरी तरफ रानी मुखर्जी की तस्वीर भी सुर्खियों में है।

देश ही नहीं विदेश से भी पहुंचे फैंस

वहीं बात करें शाहरुख खान के जन्मदिन पर फैंस की दीवानगी की तो दुबई से उनके फैंस की लंबी तादाद मन्नत के पास पहुंच चुकी है। जापान से भी फैंस को मुंबई में देखा गया है जो उनके खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए आए है। यह किंग खान के लिए उनके प्यार को बखूबी दिखाने के लिए काफी है।

मन्नत के बाहर क्या शाहरुख खान करवाएंगे फैंस को दीदार

इस सबसे हटके अगर बात करें शाहरुख खान की तो क्या वह मन्नत में अपने फैंस से मुलाकात करने के लिए हर साल की तरह पहुंचेंगे इस पर नज़रें रहने वाली है। दूसरी तरफ मन्नत के बाहर फैंस शाहरुख खान के नाम पर केक कटिंग कर रहे हैं और उनकी दीवानगी कुछ इस कदर बढ़ गई है कि पुलिस के रोके पर भी नहीं रुक रही।

शाहरुख खान बर्थडे पर बना यह रिकॉर्ड

सोशल मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो कहां जा रहा है कि इंटरनेट पर शाहरुख खान का बर्थडे ट्रेंड कर रहा है। हैप्पी बर्थडे एसआरके को अब तक 5 लाख से ज्यादा इंगेजमेंट मिल चुका है तो वहीं लोगों को किंग फिल्म के अनाउंसमेंट का इंतजार है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories