Monday, February 17, 2025
Homeमनोरंजन'मैं नाम का प्रोड्यूसर हूं…' खुद को Bloody Star कहकर टशन मारते...

‘मैं नाम का प्रोड्यूसर हूं…’ खुद को Bloody Star कहकर टशन मारते दिखे Shah Rukh Khan, Aryan Khan की The BA***DS Of Bollywood को लेकर कहीं ये बात

Date:

Related stories

Aryan Khan: आर्यन खान डायरेक्टर के तौर पर नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज The B**DS Of Bollywood से डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में खास इवेंट में इसकी एक झलक दिखाई गई जहां किंग खान अपने बेटे के शो को प्रमोट करते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर फिलहाल शाहरुख खान चर्चा में हैं क्योंकि बतौर डायरेक्टर Aryan Khan को सपोर्ट करते हुए नजर आए। हालांकि इस सब के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें किंग खान अपने अंदाज से एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल आर्यन खान की सीरीज के बारे में बात करते हुए उन्होंने खुद को सिर्फ एक ब्लडी स्टार कहा है।

Aryan Khan की The BA***DS Of Bollywood को लेकर Shah Rukh Khan ने किया खुलासा

दरअसल शाहरुख खान से मनीष पॉल पूछते हैं कि सर मुझे लगता है कि यह आपकी लाइफ का सबसे मुश्किल रोल रहा होगा। आर्यन खान की The BA***DS Of Bollywood सीरीज को लेकर इस पर Shah Rukh Khan कहते हैं कि “मैं आपको बता दूं कि मैं शो का प्रोड्यूसर नहीं हूं। प्रोड्यूसर गौरी हैं। यह Netflix का संगम है। सब टीम ने काम किया है मैं सिर्फ नाम का प्रोड्यूसर हूं। मेरा क्या सिंपल है यार यह सब प्रोड्यूसर डायरेक्टर प्रोडक्शन नहीं मैं सिर्फ एक ब्लडी स्टार हूं।”

पहले Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan करने वाले थे Netflix में नौकरी

इसके बाद आर्यन खान की The BA***DS Of Bollywood को लेकर शाहरुख खान कहते हैं कि मजाक से हटके कुछ ऐसा है जो आर्यन करना चाहता था। उन्होंने कहा कि अगर कोविड नहीं होता तो मैंने कहा था कि Aryan Khan को नेटफ्लिक्स में नौकरी दे दे। वहां पर यह सीखेगा। किंग खान की माने तो कि आर्यन खान की कहानी पर फिल्म बनानी थी या सीरीज इसमें कंफ्यूजन था लेकिन शाहरुख ने सीरीज का फॉर्म दिया।

The BA***DS Of Bollywood डायरेक्टर Aryan Khan को लेकर Shah Rukh Khan ने की अपील

आर्यन खान को लेकर शाहरुख खान कहते हैं कि “मेरे जोक्स लोग बुरा मान जाते हैं तकलीफ हो जाती है मैं जोक्स करना छोड़ दिया। मैंने यह विरासत अपने बेटे को दे दिया। मैंने कहा जा बेटा बाप का नाम रोशन कर।” वह कहते हैं कि मेरी प्रार्थना है कि जितना प्यार मुझे मिला है उसका 50% भी उन्हें मिल जाए तो यह उनके लिए बहुत होगा।”

The BA***DS Of Bollywood से दिल जीतने आए Shah Rukh Khan के लाडले Aryan Khan

बता दें कि Netflix पर आर्यन खान की The BA***DS Of Bollywood की अनाउंसमेंट का एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें Aryan Khan और शाहरुख खान ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया है। इसे शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, “पिक्चर तो सालों से बाकी है पर शो तो अब शुरू होगा।” यहां आर्यन खान Shah Rukh Khan से बार-बार रीटेक लेते हैं और बार-बार कट कहते दिखाई देते हैं। जिस पर शाहरुख भड़क जाते हैं और कहते हैं, “चुप एक और एक और तेरे बाप का राज है क्या।” फिर डायरेक्टर के तौर पर आर्यन की झलक दिखाई देती है जो कहते हैं हां। वीडियो वाकई मजेदार है ।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories