Shah Rukh Khan: पिछले लंबे समय से शाहरुख खान लगातार अपनी फिल्म किंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह सच है कि इंडस्ट्री में एक के बाद एक हिट फिल्में देकर वह अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं लेकिन इस बार वह हटके अंदाज में दिखाई देने वाले हैं। यही वजह है कि फिल्म को लेकर लगातार बज बरकरार है। कहा जा रहा है कि King में सुहाना खान भी नजर आएंगी और यह एक बायोपिक होने वाली है। इस सब के बीच फिलहाल इंतजार करना दिलचस्प है। वहीं अब खुद Shah Rukh Khan ने दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस बारे में बात करते हुए नजर आए और बताया कि आखिर क्यों किंग को लेकर अभी सस्पेंस है।
Shah Rukh Khan से King को लेकर किया गया ये सवाल
दरअसल दुबई में ग्लोबल विलेज इवेंट में शिरकत करने के लिए शाहरुख खान पहुंचे और इस दौरान इवेंट के होस्ट में उनसे पूछा कि आपने कहा कि “आप अपनी अगली फिल्म यहां बना रहे हो। मैं आपसे यह पूछना चाहता हूं कि क्या यह ऑटोबायोग्राफी है क्योंकि मैं इसका नाम भी अनुमान लगा सकता हूं क्या यह किंग है। इस पर Shah Rukh Khan हंसने लगते हैं और वहां मौजूद लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज नजर आता है।
Shah Rukh Khan King निर्देशक की वजह से हैं चुप
इस पर शाहरुख खान जवाब देते हैं कि “मै इसकी शूटिंग अभी नहीं कर रहा हूं लेकिन मैं मुंबई जाने के बाद शुरू करूंगा। मेरे डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बहुत स्ट्रिक्ट हैं उन्होंने पठान बनाई थी और उनका कहना है कि किसी को बताना ही नहीं है कि क्या कर रहे हो उसमें तो मैं आपको बता नहीं सकता लेकिन मैं आपको आश्वासन देता हूं कि यह आपको काफी एंटरटेन करने वाला है बहुत मजा आएगा।”
King में बदले अंदाज में आएंगे नज़र
शाहरुख खान ने आगे कहा, “मैं बहुत सारे टाइटल्स का इस्तेमाल कर चुका हूं। अशोका, देवदास, मोहब्बतें, प्रेम, प्यार, इश्क और अब हम टाइटल से आगे बढ़ गए हैं। अब हम Shah Rukh Khan पठान में, शाहरुख खान डंकी में और शाहरुख खान जवान में लेकिन अब Shah Rukh Khan शाहरुख खान की तरह किंग बने हैं। थोड़ा शो ऑफ हो गया लेकिन हम दुबई में है तो लोग समझते हैं कि King किंग होता है।इसलिए मैं काफी मेहनत करने वाला हूं और पूरी टीम सिद्धार्थ आनंद के साथ काफी अच्छा काम करने के लिए तैयार है। हम सभी के लिए बहुत अच्छी फिल्म बनाएंगे जो सबको पसंद आएगी और सब इसे देखकर खुश होंगे।”