Sikandar Teaser: पिछले साल Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan रिलीज हुई थी। इस फिल्म का एक डायलॉग था “बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर!” । इस डायलॉग को किंग खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी समीर वानखेड़े से जोड़ते हुए देखा गया था। ऐसे तमाम कयास लगा जा रहे थे कि, बाप ने बेटे Aryan Khan को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अफसर को जवाब दिया। ये बात आयी और चली गई । लेकिन अब एक ऐसे ही डायलॉग की चर्चा जवाब के रुप में होने लगी है। दरअसल Salman Khan की फिल्म Sikandar Teaser आज रिलीज कर दिया गया है। इसका एक डायलॉग काफी सुर्खियां बटोर रहा है और वो है भाई जान के द्वारा बोला गया ‘बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े है। बस मेरे मुड़ने की देर है।’ इसे कुछ लोग गैंगेस्टर Lawrence Bishnoi से जोड़कर देखने लगे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे रिएक्शन की बौछार हो गई है, जिनमें ये दावा किया जा रहा है कि, सलमान खान ने जान से मारने की धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई को अपने डायलॉग के द्वारा जवाब दिया है।
Sikandar Teaser के जरिए क्या Salman Khan ने दिया Lawrence Bishnoi को जवाब?
𝙃𝙪𝙙 𝙃𝙪𝙙 𝘿𝙖𝙗𝙖𝙣𝙜𝙜 नाम के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया गया है। जिसमें लिखा है कि, टीजर में Salman Khan ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को जवाब दिया है।
इस पोस्ट पर जरा सी देर में 40 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। यूजर्स प्रतिक्रिया देते हुए बोल रहे हैं कि, डायरेक्ट मैसेज मजा आ गया। फिलहाल सलमान खान ने किसी का नाम तो नहीं लिया है लेकिन सोशल मीडिया पर इस तरह के कयास लगने लगे हैं।
Sikandar Teaser ने बनाया रिकॉर्ड
Salman Khan की फिल्म सिकंदर के टीजर ने रिलीज होते ही एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। दरअसल, इस टीजर ने 45 मिनट के अंदर ही 12 लाख व्यूज प्राप्त कर लिए और बॉलीवुड में इतिहास रच दिया।
इसका दावा CineHub नाम के एक्स हैंडल पर किया गया है। जिसमें इस फिल्म के टीजर को बहुत ही तेजी से बढ़ने वाले टीजर के तौर पर देखा जा रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।