Home मनोरंजन Shah Rukh Khan: इतिहास में पहली बार होने जा रहा शाहरुख खान...

Shah Rukh Khan: इतिहास में पहली बार होने जा रहा शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल क्यों है खास? अमेरिका सहित इन बड़े देशों में रिपीट होगी जर्नी

Shah Rukh Khan: 31 अक्टूबर से शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल शुरु होने जा रहा है। इसमें दुनियाभर में एक्टर की 'मैं हूं ना', 'दिल से', 'कभी हां कभी ना','ओम शांति ओम','जवान' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी हिट फिल्में री-रिलीज होंगी।

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan: Picture Credit: Google

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड का बादशाह ऐसे ही शाहरुख खान को नहीं कहा जाता है। इसकी वजह एक्टिंग और बिजनेस माइंड के साथ एक सॉफ्ट हार्ट माना जाता है। दुनिया का सबसे अमीर एक्टर बनने वाले ‘पठान’ एक बार फिर से इतिहास रचने जा रहे हैं। बॉलीवुड के इतिहास में पहली बार शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। इसके जरिए उनकी अब तक की सबसे हिट फिल्मों को री-रिलीज किया जाएगा। ये फिल्में देश ही नहीं बल्कि अमेरिका,अरब के तमाम देशों सहित यूरोप में दोबारा से रिलीज की जाएंगी। इसकी जानकारी खुद एसआरके ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दी है।

इन देशों में दोबारा रिलीज होंगी Shah Rukh Khan की हिट फिल्में

शाहरुख खान की तरफ से इंस्टाग्राम पर उनकी हिट फिल्मों के पोस्टर से एक वीडियो शेयर किया गया है।

देखें पोस्ट

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “मेरी कुछ पुरानी फ़िल्में सिनेमाघरों में वापस आ रही हैं। उनमें मुख्य किरदार ज़्यादा नहीं बदला है – बस बाल थोड़े बदले हैं… और थोड़ा ज़्यादा खूबसूरत भी।शाहरुख खान फ़िल्म महोत्सव 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है!भारत भर के चुनिंदा सिनेमाघरों में, पीवीआर आईनॉक्स के सहयोग से। मध्य पूर्व, उत्तरी अमेरिका, यूके, यूरोप, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में वाईआरएफ की अंतर्राष्ट्रीय रिलीज़।” जिन फिल्मों को दोबारा से दुनियाभर के थिएटर में रिलीज किया जाएगा उनमें ‘मैं हूं ना’, ‘दिल से’, ‘कभी हां कभी ना’,’ओम शांति ओम’,’जवान’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी हिट फिल्म शामिल हैं।

शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल 31 अक्टूबर से होगा शुरु

शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल के जरिए अपनी गोल्डन जर्नी को दोबारा से अपने फैंस के साथ जीने आ रहे हैं। एक्टर ने अभी हालहि में अपनी जिंदगी का पहला नेशनल अवॉर्ड जवान फिल्म के जरिए जीता है। 31 अक्टूबर से एसआरके के फैंस इन हिट फिल्मों का आनंद बड़े पर्दे पर दोबारा से उठा सकेंगे। दुनियाभर के फैंस उनकी फिल्में देखने के लिए अब पूरी तरह से बेताब हैं।

Exit mobile version