Thursday, January 23, 2025
HomeमनोरंजनShahid Kapoor: Bomb भाई! हाथ में सिगरेट लेकर Deva के धांसू इंटेंस...

Shahid Kapoor: Bomb भाई! हाथ में सिगरेट लेकर Deva के धांसू इंटेंस लुक देख हिल गए फैंस, रिलीज को लेकर की ये घोषणा

Date:

Related stories

Shahid Kapoor: शाहिद कपूर की इंतजार की जाने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें देवा का नाम शुमार है जो अनाउंसमेंट के बाद से ही लगातार चर्चा में बनी रही है। इस फिल्म में Shahid Kapoor काफी हटके अंदाज में नजर आने वाले हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर जब Deva को लेकर अनाउंसमेंट हुई तो लोग दीवाने हो गए हैं। एक्टर के धांसू लुक को शेयर करते हुए रिलीज तारीख की भी घोषणा कर दी गई है। देवा के पोस्टर की बात करें तो इसमें उनका बदला हुआ अंदाज देखने को मिला है। आइए जानते हैं आखिर कब रिलीज हो रही है शाहिद कपूर की फिल्म जिसमें उनके साथ Pooja Hegde भी नजर आएंगी

Shahid Kapoor की पूजा हेगडे संग Deva में दिखा टशन

शाहिद कपूर की देवा की बात करें तो इसकी अनाउंसमेंट करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “लॉक एंड लोड देव 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघर में मिलते हैं।” इस पोस्ट में Shahid Kapoor व्हाइट शर्ट के बटन को खोलकर पेंडेंट को फ्लॉन्ट करते हुए दिखे हैं। वहीं उनके मुंह में जलती हुई सिगरेट नजर आ रही है। रेड गॉगल्स और शॉर्ट हेयर स्टाइल के साथ बियर्ड लुक उन पर काफी सूट कर रहा है। कहने में दो राय नहीं है कि Shahid Kapoor के स्माइली एक्सप्रेशन और इंटेंस लुक देख पूजा हेगडे संग Deva के लिए लोगों की बेचैनी बढ़ जाएगी।

Shahid Kapoor के फैंस हुए Pooja Hegde की Deva के लिए क्रेजी

शाहिद कपूर के इस देवा लुक को देखने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “Bomb Bhai।” वहीं एक यूजर ने लिखा इस पोस्ट ने मुझे दिला कर रख दिया है अगर यह पहली झलक है तो मैं फिल्म की कल्पना भी नहीं कर सकता।” Shahid Kapoor के लुक को देख एक यूजर ने कहा एक नंबर तो एक यूजर ने कहा देवा रे देवा तो एक ने कहा यह गेम चेंज साबित होगा। वहीं शाहिद कपूर को देख एक यूजर ने कहा हर बार जब शाहिद कोई पोस्टर जारी करते हैं तो मेरा दिल धड़क उठता है देवा का इंतजार नहीं कर सकता।

Shahid Kapoor पूजा हेगड़े की Deva कब हो रही रिलीज

शाहिद कपूर की फिल्म देवा की बात करें तो इसमें पूजा हेगडे उनके साथ रोमांस करवाती हुई नजर आएगी जो अब 31 जनवरी 2025 के लिए लॉक कर दी गई है। Rosshan Andrrews के निर्देशन में बनने वाले यह फिल्म लगभग 25 85 करोड़ की बजट में तैयार की गई है और इसके प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories