Shark Tank India 4: शार्क टैंक इंडिया 4 में डील लेने के लिए पिचर कभी कभार कुछ ऐसा कह जाते हैं जिसे सुनने के बाद शार्क भी शॉक्ड रह जाते हैं। ऐसा ही हुआ एक बार फिर जहां Shark Tank India 4 प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है। साड़ी के बिजनेस करने वाले तीन युवकों को क्या डील मिलेगी क्योंकि प्रोमो में आप देख सकते हैं कि पिच को सुनने के बाद अनुपम मित्तल सवाल उठाते हुए नजर आते हैं। ऐसे में क्या वह इनवेस्ट करेंगे। हालांकि वीडियो में अमन गुप्ता पिचर से इंप्रेस होते हुए भी नजर आ रहे हैं। आइए देखते हैं यह शार्क टैंक इंडिया 4 प्रोमो।
Shark Tank India 4 में Anupam Mittal ने इस पिचर पर उठाया सवाल
शार्क टैंक इंडिया ने इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “छोटे शहर के सपने से 8 करोड़ के कारोबार तक Sudhati साड़ी के खेल को फिर से लिख रही है। शार्क्स के निवेश के लिए संघर्ष करने के साथ क्या यह ब्रांड सफल होगा। प्रोमो की बात करें तो इसमें Anupam Mittal यह कहते हुए नजर आते हैं कि “साड़ी के बिजनेस में काफी कंपटीशन है। मैं यह पूछना चाहूंगा कि जो चीज आप कह रहे हो 4500 की मिलती है मार्केट में आप 1500 में कैसे दे पा रहे हो कुछ तो ऐसा है जो मैं नहीं समझ पा रहा हूं।”
Shark Tank India 4 में शार्क्स को क्या पिचर लुभा पाएंगे पिच से
दरअसल शार्क टैंक इंडिया 4 में तीन फीचर आते हैं और वह शार्क्स के साथ अपने पिच से इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं। वह कहते हैं, “नवरात्रि हो या दिवाली न्यू ईयर हो या जन्माष्टमी सारे थीम की साड़ियां अफॉर्डेबल रेट में और क्वालिटी की चिंता तो करो ही मत बार बार कहोगे क्या चीज दी है मोटा भाई। इसके लिए हमारी आस्क है आपसे 1 करोड़ 1 परसेंट इक्विटी लेकर डील डन करते हैं।” वहीं विनीता सिंह कहती है कि “आपने सिर्फ d2c क्यों किया है अब तक।” इस पर पिचर जवाब देते हमने 10 साल तक Flipkart Amazon जैसे ब्रांड के साथ काम किया लेकिन ऐसे में उनके टर्म और कंडीशन पर काम करना होता है।”
Shark Tank India 4 में पिचर्स के सेल ने शार्क्स को किया हैरान
वहीं शार्क टैंक इंडिया 4 जज Vineeta Singh शॉक्ड जाती है जब उन्हें यह पता चलता है कि 1 साल के अंदर इस ब्रांड को कस्टमर ने विश्वास करके उनकी वेबसाइट से शॉपिंग कर रहे हैं। इसके बाद सेल के मामले में भी शार्क्स हैरान हो जाते हैं। वह अपना जुलाई का सेल 1 करोड़ 15 लाख बताते हैं। अगस्त का 1 करोड़ 90 लाख, सितंबर का 2 करोड़ 66 लाख। वहीं स्टाइल के सेल को लेकर पिचर 30 से 35 करोड़ बताते हैं जिसके बाद सभी शार्क्स हैरान रह जाते हैं। Aman Gupta पिचर्स से इंप्रेस नजर आते हैं। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि आखिर कौन से शार्क्स इस बिजनेस में इन्वेस्ट करते हैं।