Thursday, March 27, 2025
HomeमनोरंजनShark Tank India 4: 'अपने हाथ का चीला…' 3 मिनट में Aman...

Shark Tank India 4: ‘अपने हाथ का चीला…’ 3 मिनट में Aman Gupta ने खुद की कुकिंग, आखिर किस पिचर पर होगी शार्क की मेहरबानी

Date:

Related stories

Shark Tank India 4: शार्क टैंक इंडिया पर बिजनेस डील लेने के लिए पिचर पहुंचते हैं और वहां बैठे शार्को को इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में इस बार जहां एक ओर स्मार्ट बैट तो दो ऐसे पिचर आने वाले हैं जो किचन रेसिपी से शार्क को इंप्रेस करेंगे। अब ऐसे में किसे मिलेगा डील। इतना ही नहीं शार्क टैंक इंडिया 4 प्रोमो इसलिए भी खास है क्योंकि यहां खुद कुकिंग कर Aman Gupta खाते हुए दिखे हैं। प्रोमो वीडियो वाकई काफी जबरदस्त है और ऐसे में एक बार फिर फैंस के लिए इस एपीसोड में जमकर हंगामा होने वाला है। आइए देखते हैं।

Shark Tank India 4 में ये पिचर मचाने आ रहे धमाल

शार्क टैंक इंडिया 4 के इस एपीसोड में तीन पिचर आते हैं जहां एक स्मार्ट बैट के लिए डील मांगते हुए दिखाई देते हैं तो एक इंस्टेंट फूड रेसिपी को लेकर आते हैं। वहीं इस एपीसोड में पहुंचने वाला है एक गबरू चाप वाला जो कहता है कि वह सोया चाप को एक नई पहचान देना चाहता है। वहीं मेटा शॉट बैट को लेकर पिचर कहता है कि दुनिया का पहला मिक्स रियलिटी स्मार्ट बैट है जिसे आप दुनिया के किसी कोने में अपने दोस्त के साथ बैठकर क्रिकेट खेल सकते हैं। वहीं इस दौरान देसी ब्रेकफास्ट ब्रांड भी Shark Tank India 4 में पहुंचते हैं जो कहते हैं कि “इसमें कोई भी शुगर, मैदा, प्रिजर्वेटिव्स नहीं है। अब हेल्दी और टेस्टी खाना सिर्फ 3 मिनट में होगा तैयार।”

Shark Tank India 4 में पहुंचे पिचर को लेकर क्या बोले Aman Gupta

शार्क टैंक इंडिया 4 प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए शार्क टैंक इंडिया ने कैप्शन में लिखा, “किचन से लेकर क्रिकेट पिच तक इस एपीसोड में सब कुछ है। देखिए कैसे यह एंटरप्रेन्योर्स फिटनेस और खेल में हलचल मचाने के लिए तैयार है। क्या शार्क इसमें निवेश करेंगे या छोड़ देंगे। वहीं प्रोमो वीडियो में दिखाया जाता है कि पियूष बंसल कहते हैं कि स्प्राउट्स वाकई काफी टेस्टी था तो अमन गुप्ता कहते हैं कि अपने हाथ का चीला तो अलग ही टेस्ट आ रहा है।” इसके साथ दिखाया गया है कि कई शार्क पिचर की कमी भी बताते हैं।

अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर तीनों पिचर में से किसे डील मिलती है। इन पिचर में से किन्हे डील मिलेगी यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories