Shark Tank India 4: ये तो सब जानते है कि बालों को मजबूत और अच्छा बनाए रखने के लिए बालों में तेल लगाना काफी जरूरी होगा है। पुराने जमाने से लोग सरसों, नारियल, जैतून, बादाम आदि कई तरह के तेल इस्तेमाल करते आ रहे है। समय के साथ साथ कई बड़ी कंपनियों ने अपने हेयर ऑयल प्रोडक्ट मार्केट में उतारे और ग्राहकों का भरोसा जीता पर बीते कुछ सालों से भारतीय मार्केट में केमिकल फ्री तेलों की डिमांड बढ़ी है। नेचुरल हेयर ऑयल का एक ऐसा ही प्रोडक्ट लेकर हाल ही में पिचर शार्क टैंक इंडिया 4 में पहुंचे और मंच पर अपना प्रोडक्ट पेश किया। इस प्रोडक्ट का नाम है Grand Maa Secret जिसके लिए पिचर का दावा था कि ये प्रोडक्ट 13 जड़ी बूटियां और दादी मां के सीक्रेट से बनाया जाता है।
Shark Tank India 4 में जज को इम्प्रेस करने के लिए पिचर्स ने किया कारनामा
जैसे जैसे ग्राहक जागरूक हो रहे है वो अपनी सेहत को लेकर काफी सजग हो गए है और सिर्फ कंपनी देखकर प्रोडक्ट नहीं खरीद रहे है। साथ ही बालों में समस्या भी अब हर दूसरे तीसरे व्यक्ति में आम परेशानी है। ऐसे में हर्बल ऑयल ने तेजी से ग्राहकों में भरोसा जमाया है और कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट के दम पर अच्छा काम कर रहीं है। शार्क टैंक इंडिया 4 में पहुंचा पिचर अपने प्रोडक्ट को बेहतर दिखाने के लिए Shark Tank India 4 के जजेस के सामने अपने हेयर ऑयल को पानी में मिलकर पी भी जाते है पर कुछ खास इंप्रेशन नहीं बना पाते है।
Shark Tank India 4 में पिचर को देख शार्क को हुई हैरानी
ब्यूटी प्रोडक्ट कम्पनी शुगर कॉस्मेटिक्स को मालकिन Vineeta Singh ने हेयर ऑयल पीने के कारनामे को देखकर कहा कि ये कोई बड़ी बात नहीं है और बाकी शार्क भी इस करतब पर नाक सिकोड़ते नजर आए। Aman Gupta को सबके सामने उल्टी आने लगी। बता दें इस प्रोडक्ट को पेश करने के लिए मां – बेटा और उनकी पत्नी आए थे। शार्क्स ये कहते भी नजर आए कि इस तरह के कई बड़े प्रोडक्ट्स मार्केट में मौजूद है और उन्हें कुछ स्पेशल नहीं नजर आ रहा है।
अब इस प्रोडक्ट को शार्क टैंक के मंच से डील मिलती है या नहीं ये तो शो के ऑन एयर होने के बाद ही पता चलेगा पर इस एपिसोड के प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे है और लोग इनपर काफी कमेंट्स भी कर रहे है। अब देखना होगा कि Shark Tank India 4 के मंच पर डील की चाह लेकर आए इस परिवार को क्या मिलता है।