Shark Tank India 4: शार्क टैंक इंडिया 4 में पिचर आए दिन अपने बिजनेस आइडिया से लोगों को निभाते हैं। ऐसे में इंडिया के हाईएस्ट रेटेड वेट लॉस प्लेटफॉर्म Fitelo डील की मांग करने शार्क्स के पास पहुंचे और ऐसे में क्या उन्हें मिलेगा उनके मन मुताबिक डील आइए जानते हैं। शार्क टैंक इंडिया में पहुंचा यह पिचर ऐसा क्या कह रहे हैं जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गए। आखिर इस पिचर को देखने के बाद शार्क क्या बोले और क्या उन्हें डील मिल पाएगा। इसके लिए तो फिलहाल करना होगा इंतजार लेकिन आइए देखते हैं आखिर पिच में Weight Loss को लेकर पिचर ने क्या कहा।
Shark Tank India 4 में आए Fitelo वेट लॉस में क्या है खास
चंडीगढ़ के मुंडे शार्क पर हलचल मचाने के लिए पहुंचे। पंजाबी मुंडे शार्क को पहले तो काफी इंप्रेस करते हैं। वह बताते हैं कि पहले वह भी Weight Loss करने के लिए काफी परेशान हुआ करते थे क्योंकि उनका बढ़ा हुआ वजन उनके लिए खतरनाक बन गया था। वह कहते हैं कि Fitelo एक वेट लॉस प्लेटफार्म है जो यूजर्स को फिट और हेल्दी लाइफ़स्टाइल अचीव करने के लिए मदद करता है। इस दौरान वह बताते हैं कि Fitelo के साथ हम डाइट एक्सरसाइज के अलावा साइकोलॉजिकल एस्पेक्ट्स के जरिए ओबेसिटी का भी ध्यान रखते है।
Shark Tank India 4 में पहुंचे पिचर की पहुंच
शार्क टैंक इंडिया 4 में पहुंचे Fitelo Weight Loss पिचर बताते हैं कि उनके टीम में 800 के आसपास लोग काम करते हैं जिसमें डॉक्टर और न्यूट्रीशनिस्ट है। वह बताते हैं कि उनके कस्टमर अब तक 2 लाख है। इंडिया ओबेसिटी फ्री बनाने के लक्ष्य से पहुंचे इन पिचर्स की पिच ने शार्क को काफी इंप्रेस किया लेकिन डील को लेकर क्या अभी और मेहनत करनी पड़ेगी। क्या पिचर को मिलेगा शार्क टैंक इंडिया 4 में डील। इस पर आपको एपिसोड का करना होगा इंतजार लेकिन इस पिचर ने हर किसी को इंप्रेस किया।