Shark Tank India 4: शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India 4) में सुपर AC को लेकर पीचर्स शार्क से ऑफर मांगते हुए नजर आएंगे और ऐसे में आखिर कौन इस प्रोडक्ट में दिलचस्पी दिखाकर इसमें इन्वेस्ट करते हैं यह देखना दिलचस्प होने वाला है । सोशल मीडिया पर शार्क टैंक इंडिया का लेटेस्ट प्रोमो चर्चा में है जिसमें एयर प्यूरीफायर AC को लेकर जज के सामने आए। ऐसे में फीचर सुनने के बाद वहां बैठे शार्क दंग रह गए। अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) पीचर्स के साथ मोल भाव करते दिखे। अब ऐसे में इस सुपर AC के साथ क्या डील हो पाएगी यह फिलहाल देखने लायक है।
Shark Tank India 4 में अंदर से बाहर तक स्वच्छ हवा के निर्माण की तैयारी
शार्क टैंक इंडिया प्रोमो वीडियो में आप देखेंगे कि एयर प्यूरीफायर को लेकर आए पीचर शार्क के सामने डिमांड रखते हुए नजर आते हैं। ऐसे में अनुपम मित्तल यहां तक पूछते हैं कि तुम्हें क्या चाहिए पैसे। इस प्रोमो को शेयर करते हुए शार्क टैंक इंडिया ने कैप्शन में लिखा, “अंदर से बाहर तक स्वच्छ हवा का निर्माण लेकिन क्या शार्क इसकी क्षमता को देख पाएंगे। शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 6 जनवरी 2025 से सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाली है जिसका आप लुत्फ उठा सकते हैं। इस सीजन एक बार फिर अनुपम मित्तल, नमिता थापर, पियूष बंसल, विनीता सिंह, अमन गुप्ता, रितेश अग्रवाल को आप शार्क के तौर पर देखेंगे।
Shark Tank India 4 में Anupam Mittal ने पीचर्स से कहीं ये बात
जहां तक ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 4’ प्रोमो की बात करें तो इसमें पीचर शार्क के सामने आते हैं और कहते हैं, “बाहर का पॉल्यूशन अंदर आता है AC में वही पॉल्यूशन रिसर्कुलेट होते रहता है। हम बनाते हैं आपके AC को सुपर AC विथ Airth AC का एयर प्यूरीफायर। इस पर अमन गुप्ता कहते हैं, “पर अभी इस साल प्रॉफिट बनाओगे या लॉस करेगा।” पीचर कॉन्फिडेंस के साथ जवाब देता है प्रॉफिट बनाएंगे टोटल। पीचर की बात सुन सभी शार्क इंप्रेस होते हैं और ऐसे में अनुपम मित्तल कहते हैं, “तेरे को क्या चाहिए पैसे और ज्यादा चाहिए।” इस पर सुपर AC को लेकर आए पीचर भी हां में जवाब देते हैं। अब ऐसे में क्या उन्हें ऑफर मिलता है यह देखना वाकई दिलचस्प है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।