शुक्रवार, मई 17, 2024
होममनोरंजनShark Tank India Season 2: बॉडीगार्ड संग पहुंची पटना की ज्योति भारद्वाज,...

Shark Tank India Season 2: बॉडीगार्ड संग पहुंची पटना की ज्योति भारद्वाज, इस खास ब्रांड से लोगों को करवाया इंट्रोड्यूस

Date:

Related stories

Shark Tank India Season 2 के इस शार्क का टूटा हाथ, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखी दिल की बात

Shark Tank India Season 2: बिजनेस रियलिटी शो से खास पहचान बनाने वाले अनुपम मित्तल के हाथों में चोट आई है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर फैंस से यह बात बताई है। अनुपम के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Shark Tank India Season 2: जानिए किसने किया सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट और किसने की कंजूसी, ये शार्क हैं टॉप पर

Shark Tank India Season 2: शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 भले ही खत्म हो गया हो लेकिन लोग इसके बारे में हर एक बात जानना चाहते हैं। अब इस बात का खुलासा हुआ है कि इस साल किस शार्क्स ने इन्वेस्ट करने में बाजी मारी है। शो के कांसेप्ट के अनुसार पिचर अपने बिजनेस आइडिया के साथ आते थे और शार्क्स को डील देते थे और इन्वेस्टमेंट लेते थे।

Shark Tank India Season 2: क्या है बेस्ट ‘कर्ज या इक्विटी’ पर नमिता और अनुपम में गर्मागर्म बहस, जानिए कहां हुई डील फाइनल

Shark Tank India Season 2: इस सीजन में पिचर्स के बिजनेस आईडिया पर दो शार्क्स का आपस में भिड़ना सुर्खियों में रहा है। शो में कई डील हुए हैं और अब यह आखिरी हफ्ते में है। वहीं एक बिजनेस आईडिया में शार्क्स ने इंटरेस्ट दिखाए लेकिन इस बीच अनुपम मित्तल और नमिता थापर की गर्मागर्म बहस हुई।

Shark Tank India Season 2: आखिरी हफ्ते में होने वाली है जमकर मस्ती, जानिए क्यों शार्क्स के निशाने पर आई Vineeta Singh

Shark Tank India Season 2: वायरल हो रहे एक प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनीता सिंह यानी कि एक शार्क अपने पति और बच्चों के साथ ब्रांड को प्रमोट कर रही है। वहीं बाकी शार्क विनीता की खूब चुटकी भी ले रहे हैं।

Shark Tank India Season 2: इस बिजनेस आइडिया ने बदल दी नोएडा के 3 लड़कों की जिंदगी, जानिए कैसे मिली लाखों की डील

Shark Tank India Season 2: बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में कई पिचर्स बिजनेस आईडिया के साथ आते हैं और उन्हें फंडिंग भी मिलती है। हाल ही में नोएडा के रहने वाले तीन लड़कों ने डील को क्रैक किया। आइए जानते हैं कैसे मिली लाखों की फंडिंग।

Shark Tank India Season 2: शार्क टैंक का सीजन 2 शुरू होने के बाद कई ऐसे दिलचस्प बिजनेस आइडिया देखे गए हैं। बिजनेस रियालिटी शो शार्क टैंक में दर्शको का भी अच्छा रिस्पांस देखा गया है। अब इस रियलिटी शो की बात करें तो हर दिन शो में अलग-अलग राज्यों के इंटरप्रेन्योर अपने बिजनेस आइडिया लेकर आते हैं। इस शो में किसी को अच्छे दिन मिल जाती है। बाकी लोग खाली हाथ वापस घर लौट जाते हैं। इसी बीच लेटेस्ट एपिसोड में बिहार की ज्योति भारद्वाज को ऐसी डील मिली कि उसका बिजनेस अच्छा चल गया।

एक खास ब्रांड लेकर आई ज्योति भारद्वा

लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया कि बिहार की राजधानी पटना की ज्योति भारद्वाज अपने ब्रांड ‘टीफिट’ को लेकर आई। अब इस शो में जाने से पहले शो को होस्ट कर रहे राहुल कहते हैं कि ज्योति अकेले कहीं जाती। वह अपने साथ दो बॉडीगार्ड रखती हैं। अब जब स्टेज पर ज्योति एंट्री करती है तो उसके दो बच्चे भी साथ आते हैं। ज्योति और उनके दोनों बच्चे को देखकर होस्ट राहुल कहते हैं कि बहुत क्यूट गॉड बॉडीगार्ड लेकर घूमती हैं आप। इसके बाद ज्योति और बच्चों ने शार्क टैंक को टीफिट के बारे में बताया।

Also Read: VIRAT KOHLI और ROHIT SHARMA के फैंस के लिए बुरी खबर, T20I टीम में नहीं मिलेगी जगह, BCCI जल्द ले सकती है फैसला

अपने बिजनेस के बारे में बताती ज्योति भारद्वाज

ज्योति ने कहा कि “यह एक स्वस्थ पेय ब्रांड है इसके लिए उन्होंने जजेस से 3% एक्वटी पर 50 लाख की मांग की। इस बिजनेस की शुरुआत मार्च 2021 में की थी। उनकी सास ने बिजनेस में पहला निवेश किया था।” शार्क के जजेस को ज्योति का पीच करने का तरीका और ब्रांड काफी पसंद आया और उनको डील दी। ज्योति अमन, अनुपम, पियूष बंसल और विनीता सिंह सहित चार जजेस को एक साथ लेने में सफल रही। 50 लाख के बाद बदले 8% एक्वटी पर यह डील फाइनल हुई।

बता दे की शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन 2 जनवरी 2023 को शुरू हुआ था अब इस शो को राहुल होस्ट कर रहे हैं और इसमें 6 जजेस है। जजिस के नाम अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, विनीता सिंह, पियूष बंसल और अमित जैन है। सोमवार से शुक्रवार इस शो को सोनी टीवी पर 9 स्ट्रीम किया जाता है।

Also Read- AUTO EXPO में LIGER MOBILITY ला रहा कमाल का स्कूटर, नहीं बिगड़ेगा आपका बैलेंस अब मिलेगा SELF BALANCING का फीचर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories