सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनShark Tank India Season 5: 15 करोड़ से 150 करोड़ के बिजनेस...

Shark Tank India Season 5: 15 करोड़ से 150 करोड़ के बिजनेस कर रहे पिचर्स की Anupam Mittal ने की थी तारीफ, 7 शहरों में बांट रहे खुशियां

Date:

Related stories

Shark Tank India Season 5: शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है और ऐसे में मेकर्स की तरफ से एक्स पिचर्स की जर्नी को शेयर किया जा रहा है जो शार्क टैंक में नजर आने के बाद किस तरह सफलता की सीढ़ी चूम रहे हैं। जिन्हें Anupam Mittal ने ड्रीम डील दी थी। ऐसे में एक बार फिर शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में नजर आने वाले Broomees फाउंडर्स की कहानी को दिखाकर लोगों को मोटिवेट करते हुए Shark Tank India Season 5 मेकर्स ने रजिस्ट्रेशन के साथ ऑडिशन में पार्टिसिपेट करने के लिए कहा है। जहां एक्स पिचर बताता है कि 1200 महिलाओं के साथ कंपनी का काम हो रहा था लेकिन अब उनके साथ 12000 महिलाएं जुड़ी है।

शार्क टैंक इंडिया ने बदल दी इन फाउंडर्स की जिंदगी

सौरभ, निहारिका वैभव जो Broomees के फाउंडर है और उन्हें सीजन 2 में देखा गया था। वे शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 की शुरुआत से पहले अपनी सफलता की कहानी लोगों तक बताते हुए नजर आए। इस कहानी को शेयर करते हुए शार्क टैंक इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कैप्शन में लिखा, “एक फाउंडर से दूसरे फाउंडर तक यह मंच जिंदगी बदल देता है अपना मौका जरूर दें। Shark Tank India Season 5 में रजिस्ट्रेशन करें क्योंकि ऑडिशन 8 अगस्त से 18 अगस्त तक होने वाला है। वीडियो में फाउंडर बताते हैं कि शार्क टैंक से पहले उनकी टीम में 1200 महिलाएं थी आज वह नंबर 12000 से ज्यादा बढे़ हुए हैं। हम पहले एक शहर में थे अब 7 शहर में खुशियां बांट रहे हैं।

ड्रीम डील से Shark Tank India Season 5 में आ भी बिजनेस को दें पहचान

वही एक फाउंडर बताती है कि पहले हम 15 करोड़ का Business करते थे आज हमारा बिज़नेस 10 गुना बढ़ के 150 करोड़ का हो गया है। Shark Tank India Season 2 में इन फाउंडर्स को अनुपम मित्तल ने ड्रीम ड्रीम डील दी थी। वे कहते हैं कि शार्क टैंक की वजह से आज बच्चा-बच्चा डॉक्टर इंजीनियर नहीं बल्कि एंटरप्रेन्योर्स बनने के सपने देख रहा है। कोई भी आईडिया छोटा बड़ा नहीं होता अगर आपके पास आइडिया है शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 में जरूर अप्लाई करें रजिस्ट्रेशन चालू है और 8 अगस्त से ऑडिशन की शुरुआत होने वाली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories