सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनShark Tank India Season 5: जिस पर Vineeta Singh ने उठाया था...

Shark Tank India Season 5: जिस पर Vineeta Singh ने उठाया था सवाल उस ब्रांड की बदल गई रातोंरात किस्मत, 1 करोड़ की डील से सपना हुआ साकार

Date:

Related stories

Shark Tank India Season 5: शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 की शुरुआत से पहले एक्स पिचर्स लोगों को इस शो के बारे में मोटिवेट करते हुए दिख रहे हैं जहां एंटरप्रेन्योर्स अपने सपने को साकार कर सकते हैं। बिजनेस रियलिटी शो को पिछले 5 सीजन को फैंस से प्यार मिल रहा है और इसने कई Business को एक ब्रांड बनाया है। हालांकि इस सबके बीच Shark Tank India Season 2 में नजर आने वाली फाउंडर फूलों की बिजनेस की सफलता के बारे में बताती हुई दिखी है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।

Shark Tank India Season 5 से पहले जानिए कैसे फूलों का Business बना ब्रांड

Hoovu Fresh के फाउंडर और सीजन 2 की पिचर्स रिया और यशोधा शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 की शुरुआत से पहले शो की वजह से मिली पापुलैरिटी को लेकर बात करती हुई नजर आई। इस दौरान वह कहती हैं कि एक रात में सब कुछ बदल गया बिजनेस बदल गया और हम हर घर में पहचाने जाने लगे। फाउंडर कहती है कि जब विनीता ने हमसे पूछा कि क्या लोग आज भी पूजा करते हैं तो इस पर मैंने कहा था कि “हां लोग पूजा करते हैं। मैं भी पूजा करती हूं।”

एक्स पिचर बताती है कि जब मैंने पहली बार शार्क टैंक इंडिया का फॉर्म देखा तो मुझे लगा कि इसमें तो बहुत कुछ भरना है और बताना है। मैं सभी एंटरप्रेन्योर से यही कहूंगी कि अपने सपने और शार्क टैंक के बीच में फॉर्म को ना आने दे। एक बार बढ़े और अपने सपने को पूरा करें और दुनिया को बताएं कि आप क्या हैं।

इन शार्क ने की थी फूलों के Business में डील

बता दें कि शर्क टैंक इंडिया सीजन 2 में Hoovu Fresh को अमन गुप्ता और पीयूष बंसल को 2% इक्विटी के लिए ₹1 करोड़ मिले। कंपनी ताज़ा और लंबे समय तक टिकने वाले पूजा के फूल उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित करती है, जिससे फूलों के जल्दी मुरझाने की आम समस्या का समाधान होता है। यह बिजनेस टैंक में जब आया था तब नया था लेकिन आज हर घर की पहचान बन चुकी है। ऐसे में आप भी अगर अपने सपने को साकार करना चाहते हैं तो शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 एक बेहतरीन मौका है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories