Shark Tank India Season 5: शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 के लिए ऑडिशन राउंड जारी है और ऐसे में Shark Tank India Season 5 मेकर्स एक्स पिचर्स के वीडियो को शेयर कर शार्क टैंक इंडिया में नजर आने वाले एंटरप्रेन्योर्स को मोटिवेट करते हुए दिखते हैं। इस सब के बीच गिरगिट स्टोर की फाउंडर पूजा के एक Video को जारी करते हुए दिखे हैं। इसमें एक्स पिचर यह बताती है कि कैसे एक कमरे से शुरू हुए काम को उन्होंने Business बना लिया और आज उनकी ख्याति देश घर में है।
कैसे शार्क टैंक इंडिया ने बदल दी ब्रांड की पहचान
एक्स पिचर Shark Tank India Season 5 Video में यह बताती हुई नजर आती है कि शार्क टैंक में आने से पहले गिरगिट स्टोर एक स्मॉल बिजनेस हुआ करता था जो सिर्फ एक कमरे के अंदर चलता था लेकिन जब से उन्होंने शो में पार्टिसिपेट किया तब से वह एक बड़ा नाम बन चुके हैं। पूजा कहती है कि टीम काफी छोटी थी लेकिन सपना बड़ा था। सिर्फ एक कमरे में चीज बनाई जाती थी जो आर्डर आते थे और इसका प्रचार सोशल मीडिया के जरिए करते थे। शार्क टैंक इंडिया 5 से पहले एक्स पिचर कहती है कि एपिसोड आने के बाद उनका बिजनेस रॉकेट की तरह बढ़ गया। पूरे देश से ऑर्डर आने लगे और जबरदस्त जंपिंग रेवेन्यू हुआ। इसके बाद उन्होंने टीम को बढ़ाया और प्रोडक्शन बनाने के साथ-साथ नए प्रोडक्ट्स जारी किए।
Shark Tank India Season 5 में आईडिया को दें उड़ान
सिर्फ पैशन के तौर पर ब्रांड की शुरुआत हुई थी अब यह Business बन चुकी है। यह सबूत है कि स्मॉल आइडिया भी एक बड़ा नाम बन सकता है। शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 की शुरुआत से पहले पूजा यानी गिरगिट स्टोर की फाउंडर ने कहा कि एक फॉर्म भरने की देरी है आप अपने सपने को साकार कर सकते हैं। बात करें गिरगिट स्टोर की तो सीजन 2 में इस ब्रांड ने अपने अद्भुत फैशन एक्सेसरीज से शार्क को हैरान कर दिया था और नमिता थापर के साथ डील फाइनल हुई थी।