Shark Tank India Season 5: शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 का आगाज बहुत जल्द होने को तैयार है और ऐसे में लोगों के बीच इस बात को लेकर बेचैनी है कि किन जज से इस बार बिजनेस रियलिटी शो चमकने वाला है। हालांकि इस तक के बीच एक वीडियो जारी कर Shark Tank India Season 5 के लिए ऑडिशन की तारीख बताई गई। फाउंडर्स को मोटिवेट करते हुए Kunal Bahl नजर आए। सोशल मीडिया पर इस प्रोमो को देखने के बाद एक यूजर ने उनसे स्नैपचैट को लेकर सवाल किया। आइए जानते हैं डिटेल्स।
कुणाल बहल सेल्फ बिजनेस के लिए करते दिखे लोगों को प्रेरित
दरअसल शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 की तरफ से एक बार फिर वीडियो शेयर किया गया है जिसके में Kunal Bahl नजर आते हैं। वह कहते हैं कि शार्क टैंक इंडिया एक ऐसा मंच है जिसने देश के नौजवानों को एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में ऐसी सीख दी है इतना इंस्पिरेशन दिया है कि सब यही सोच रहे हैं कि मैं क्यों नहीं एंटरप्रेन्योर बन सकता। मैं क्यों नहीं फाउंडर बन सकता। मैं क्यों नहीं सक्सेसफुल स्टार्टअप बना सकता हूं और यही एक ऊर्जा है जो शार्क टैंक ने पूरे देश में फैला दी है और मैं एक्सपेक्ट कर रहा हूं कि शार्क टैंक इंडिया में इस साल बहुत सारे ऐसे फाउंडर्स आएंगे जिनके साथ सिर्फ मैं मन नहीं बल्कि हार्ट से भी कनेक्ट कर पाऊं।
Shark Tank India Season 5 वीडियो देख कुणाल बहल पर सवाल

इसके साथ ही बताया गया कि ऑडिशन 8 अगस्त से 18 अगस्त तक शेड्यूल किया गया है। लोगों को यह बात चुभ गई की शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 की तरफ से Kunal Bahl एंटरप्रेन्योर्स को न्योता दे रहे हैं। शार्क टैंक इंडिया के इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा जब इतना शार्प है तो Snapdeal क्यों बर्बाद हुआ तो वहीं कुछ यूजर्स कुणाल बहल को सीजन 5 में एक बार फिर से देखने के लिए एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए दिखे हैं।