Shehbaz Badesha: शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा को लेकर यह अफवाहें है कि उन्हें बिग बॉस 19 सीक्रेट रूम में रखा गया है। इस पर उन्होंने खुद सच्चाई बताते हुए लोगों को जानकारी दी है जो निश्चित तौर पर उन सभी के लिए झटका होने वाला है जो शो में उन्हें देखने के लिए इंतजार में थे। बिग बॉस में Shehbaz Badesha ने खूब धमाल बजाया था और ऐसे में Bigg Boss 19 के लिए भी लोग इंतजार कर रहे थे। वह शो को मजेदार ट्विस्ट दे सकते थे लेकिन क्या वाकई वह सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में दिखाई देने वाले हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।
वोट और सलमान खान को लेकर क्या बोले Shehbaz Badesha
Bigg Boss 19 को लेकर उड़ रही सभी खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए शहबाज बदेशा वीडियो में कहते हैं कि आप सभी ने मुझे बहुत सारा प्यार दिया। जब मैं स्टेज पर था तो उसके बाद जितने ही लोगों ने मुझे वोटिंग की आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद। मैं पहले भी दिल से आपका धन्यवाद कर चुका हूं क्योंकि आपकी एक-एक वोट एक-एक लाख के बराबर थी। दूसरी बात यह कि सलमान खान सर के साथ मैंने स्टेज शेयर किया सबसे बड़ी बात है। उससे बड़ी बात मेरी जिंदगी में कोई भी नहीं है क्योंकि सलमान सर के साथ से शेयर करना बहुत बड़ी बात है।
बिग बॉस 19 को लेकर शहबाज बदेशा फैंस और हेटर्स से कहीं ये बात
Shehbaz Badesha Bigg Boss 19 के सेक्रेट रूम को लेकर कहते हैं कि “मैं कोई सीक्रेट रूम में नहीं हूं मैं यहां बैठा हूं यह मेरा सीक्रेट रूम है और जब भी मौका मिले अंदर जाने का तो 100% मैं आपको एंटरटेनमेंट जरूर मिलेगा। जो भाई मुझे गालियां दे रहे हैं कमेंट में आई लव यू देते रहो कैरी ऑन क्योंकि मुझे फर्क नहीं पड़ता। अगर भगवान ने मुझे मौका दिया और मैं अंदर गया तो मैं आपको पक्का प्राउड फील करवाउंगा यह मेरा गारंटी है। वह कहते हैं आगे आगे देखो होता है क्या। उससे बढ़िया कुछ नहीं होगा। मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं और जो कहते हैं कि मैं अपनी बहन की वजह से बना हूं तो मैं इस बात पर गर्व करता हूं कि मैं अपनी बहन की वजह से हूं। आप भी बनो।
इसके साथ ही शहबाज बदेशा ने यह तो कंफर्म कर दिया कि वह बिग बॉस 19 के सीक्रेट रूम में नहीं है लेकिन अगर उन्हें मौका मिले तो शो में जरूर आएंगे।