Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी फिलहाल इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और प्राउड मॉम की लिस्ट में शुमार है जो पलक तिवारी के साथ-साथ एक बेटे की भी मां है। बावजूद इसके उनकी फिटनेस और फैशन को लोग कॉपी करना चाहते हैं। हालांकि इस सबसे हटकर क्या आपको पता है कि श्वेता तिवारी के लिए जिंदगी का प्यार क्या है। लंबे समय के बाद जब उनकी मुलाकात अपने फॉरएवर लव से हुआ तो उन्होंने किस तरह से अपनी फिलिंग्स लोगों के सामने इजहार करती नजर आई। आइए जानते हैं क्यों श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई है।
Shweta Tiwari ने किताबों को लेकर प्यार का किया इजहार

किताबें निश्चित तौर पर उन सभी लोगों के लिए साथी होता है जो पढ़ने के शौकीन होते हैं। ऐसे में श्वेता तिवारी का फॉरएवर लव भी कोई और नहीं बल्कि उनकी किताबें हैं जिससे वह लंबे समय तक दूर रही और जब उनके मुलाकात हुई तो इसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों को दिखाई है। श्वेता तिवारी ने लिखा, “मेरी किताबें मेरा फॉरएवर लव। मैं तुम्हारे पन्नों को काफी मिस किया। तुम्हारी शांति तुम्हारा जादू मैं बहुत लंबे समय तक दूर थी लेकिन अब फिर से तुम्हारी हूं।”
पलक तिवारी नहीं बल्कि श्वेता तिवारी का बेटा चला मां के नक्शेकदम
एक और इंस्टा स्टोरी में श्वेता तिवारी ने लिखा, “सीन साइलेंस और कहानी सब एक फ्रेम में।” वहीं सबसे आखिरी पोस्ट काफी खास है जहां श्वेता तिवारी अपने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए कहती है कि “एक और छोटा पढ़ाकू मेरे घर में जहां उनका बेटा भी किताबें पढ़ते हुए नजर आ रहा है। यह सच है कि श्वेता तिवारी अक्सर किताबों के साथ अपनी दोस्ती की झलक सोशल मीडिया पर लोगों को दिखाती है और उन्हें पढ़ना किस कदर पसंद है यह इसे बखूबी दिखाने के लिए काफी है।
श्वेता तिवारी हाल ही में तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी के साथ डू यू वन्ना पार्टनर में नजर आई थी तो इसके अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं।






