Thursday, April 24, 2025
HomeमनोरंजनSikandar Audience Review: भारत से लेकर लंदन तक Salman Khan के लिए...

Sikandar Audience Review: भारत से लेकर लंदन तक Salman Khan के लिए सिनेमाघर बना स्टेडियम! इन पोस्ट में देखें फैंस पर किस कदर चढ़ा रंग

Date:

Related stories

Sikandar Audience Review: सलमान खान की फिल्म सिकंदर ऑडियंस रिव्यू आखिर क्या है? क्या आप भी इस फिल्म के लिए इंतजार में थे। क्या दर्शकों से Salman Khan की Sikandar को उस कदर प्यार मिल रहा है जो उनके फिल्म Tiger 3 को लेकर देखा गया था। भारत से लेकर लंदन तक सिनेमाघरों में सलमान खान के फैंस का रंग चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। उनके फैंस इसे मेगा ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। सिकंदर ऑडियंस रिव्यू निश्चित तौर पर आपको क्रेजी बना देने के लिए काफी है लेकिन इसे फैंस से अलग-अलग प्रतिक्रिया मिल रही है। इसे देखने के बाद लोग क्या कह रहे हैं।

Sikandar Audience Review से हटके जानें Salman Khan की फिल्म की क्या है कहानी

एआर मुरुग्दास के निर्देशन में बनी Sikandar में रश्मिका मंदाना और सलमान खान की हिट जोड़ी नजर आ रही है जिसे लेकर एक अलग ही क्रेज लोगों के बीच देखा जा रहा है। न सिर्फ भारत में बल्कि लंदन से भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां फैंस ने अपनी दीवानगी जाहिर की। जहां तक इस फिल्म की कहानी की बात करें तो राजकोट के राजा संजय जो Salman Khan के किरदार में है। मिनिस्टर के बेटे प्रतीक बब्बर के साथ मारपीट कर संजय अपनी जिंदगी में मुसीबत मोल ले लेता है। इस बदले की आग में अपनी पत्नी यानि रश्मिका मंदाना को खो देता है।

आखिर क्यों है सलमान खान की Sikandar और Aamir Khan की Gajini की तकरार

सिकंदर ऑडियंस रिव्यू से हटके फिल्म में ट्विस्ट यह है कि रश्मिका मंदाना अपनी मौत से पहले अपने 3 अंगदान की होती है। तीनों शख्स के पीछे मिनिस्टर पड़ा होता है और ऐसे में उन 3 शख्स को बचाने के लिएSalman Khan क्या करेंगे। किस तरह अपनी पत्नी के मौत का बदला लेंगे यही इस फिल्म की कहानी है। हालांकि यह तो सच है कि आमिर खान की फिल्म गजनी से यहां सिकंदर टकरा रही है क्योंकि वहां भी आसिन और आमिर खान जुदा हो गए थे।

Sikandar Audience Review में देखें कैसे चौतरफा बवाल मचा रहे Salman Khan

बात करें सिकंदर ऑडियंस रिव्यू की तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लगातार सलमान खान और उनकी फिल्म ट्रेड कर रही है। सिनेमाघर में लोगों की हुजूम साफ नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जहां इसे लेकर लोगों की बीच दीवानगी साफ झलक रही है। सिनेमाघरों की तरफ लोग जान की परवाह किए बिना भाग रहे हैं तो वहीं लंदन से वायरल हो रहे वीडियो में भी सलमान की Sikandar को देख लोगों के बीच अलग ही खुमार नजर आ रहा है। हालांकि कुछ लोगों से इसे मिली जुली प्रतिक्रिया भी मिल रही है। अगर आप भी Salman Khan के फैंस हैं तो आप सिनेमाघर में जाकर इस फिल्म को देखें और बताएं कि आपको यह कैसी लगी।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories