Sikandar: बॉलीवुड के असली सिकंदर Salman Khan को कहें तो कुछ गलत नहीं होगा। क्योंकि उनके फैंन का Sikander Release से पहले एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसे देखने वालों की आंखें फट रही हैं। दरअसल, भाईजान के एक जबरा फैन ने 1.73 लाख के टिकट खरीदे और जनता को मुफ्त में बांट दिए। अब ये Viral Video जो भी देख रहा है वो दंग है। इसके साथ ही यूजर्स सिकंदर को सबसे हिट बताने लगे हैं।
फैन ने मुफ्त में बांट दिए Sikandar के टिकट
जबरा फैन के द्वारा फ्री में सिकंदर के टिकट बांटने के वीडियो को instantbollywood नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कुछ व्यक्तियों ने सलमान खान की सिकंदर का एक कटआउट लगाया हुआ है और लोगों को टिकट बांट रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, टिकट लेने वालों की लंबी लाइन लगी हुई है। लोगों में टिकट लेने की जिस तरह से होड़ मची हुई है। उसे देकर इंटरनेट यूजर्स दंग हैं।
Salman Khan और Rashmika Mandanna को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब फैंस
आपको बता दें, Sikander Film को 30 मार्च यानी की रविवार को रिलीज किया जाएगा। Sikander Advance Booking कलेक्शन को लेकर दावा किया जा रहा है कि, ये मूवी 12 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फैंस रश्मिका मंदाना के साथ उन्हें बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब है। Sikander के टिकट बांटते इस जबरा फैंन के वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘जलवा है भाई का’। दूसरा लिखता है, ‘ये तो अलग ही लेवल का स्वैग है’। तीसरा लिखता है,’जलने वाले जलते रहेंगे और मूवी हिट हो जाएगी’।