सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजन'सब का बाप…' Bam Bam Bhole BTS के बाद Sikandar Naache टीजर...

‘सब का बाप…’ Bam Bam Bhole BTS के बाद Sikandar Naache टीजर ने मचाई खलबली, सॉन्ग को लेकर बेताब Salman Khan Rashmika Mandanna के चाहने वाले

Date:

Related stories

Sikandar: ईद पर रिलीज होने जा रही सिकंदर को लेकर फिलहाल फैंस के बीच क्रेज किस कदर हावी है इसे बताने की जरूरत नहीं है। यही वजह है कि लोगों के बीच एक्साइटमेंट को बरकरार रखने के लिए बीते दिन बम बम भोले गाने का टीजर जारी किया गया। ऐसे में फिल्म के तीसरे गाने Sikandar Naache का टीजर जारी करते हुए इसकी रिलीज तारीख की भी घोषणा कर दी गई है। सलमान खान और रश्मिका मंदाना के फैंस के लिए सिकंदर सॉन्ग का यह टीजर किसी तोहफे से कम नहीं है और फैंस इसे ब्लॉकबस्टर सॉन्ग बता रहे हैं। आइए जानते हैं रिलीज तारीख क्या है।

आखिर कब देख सकते हैं Salman Khan और Rashmika Mandanna का सॉन्ग सिकंदर Naache

जहां तक बात करें सलमान खान की फिल्म सिकंदर का एक और गाना Sikandar Naache की तो यह कल यानी 18 फरवरी को रिलीज होने वाली है। टीजर को जारी करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “इस बार जश्न सिकंदर की तरफ से है नाचना तो बनता है।” सिकंदर नाचे सॉन्ग 18 फरवरी 2025 को रिलीज होने जा रही है। सिकंदर नाचे के इस क्लिप में Salman Khan और रश्मिका मंदाना की झलक दिखाई गई है और उनके बीच की बॉन्डिंग के साथ जबरदस्त धमाल डांस इसे और भी स्पेशल बनाने के लिए काफी है।

सलमान खान Rashmika Mandanna के Sikandar Naache को लेकर क्रेजी हुए लोग

सिकंदर नाचे सॉन्ग में Salman Khan और रश्मिका मंदाना के अंदाज को देखने के बाद यूजर्स इसकी तारीफ करने में पीछे नहीं हैं। एक ने लिखा Sikandar सबका रिकॉर्ड तोड़े तोड़े तो एक फैन ने कहा वाह भाई साहब यह क्या था तो एक ने कहा दुनिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार सलमान खान है। एक ने लिखा सब का बाप सिकंदर को एक फैन ने कहा यह सॉन्ग थिएटर हिला देगा लिखकर ले लो।

Sikandar Naache के अलावा Salman Khan Rashmika Mandanna के Bam Bam Bhole ने उड़ाया गर्दा

गौरतलब है कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना के फैंस को बीते दिन सिकंदर मेकर्स की तरफ से बम बम भोले का बीटीएस शेयर किया गया था जिसे लोगों से खूब प्यार मिला। इसमें Salman Khan रश्मिका मंदाना के साथ-साथ शर्मन जोशी और काजल अग्रवाल की मस्ती को लोगों ने खूब पसंद किया है। बता दें कि एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनने वाली Sikandar ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories