सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनSikandar: ईद ही नहीं Holi भी है Salman Khan के फैंस के...

Sikandar: ईद ही नहीं Holi भी है Salman Khan के फैंस के लिए स्पेशल! Bam Bam Bhole सॉन्ग में रंगीन झलक मात्र से उड़ा गर्दा

Date:

Related stories

Sikandar: ईद पर रिलीज होने वाली सलमान खान की सिकंदर का लोग इंतजार कर रहे हैं लेकिन यह सब के बीच होली भी भाईजान के फैंस के लिए खास बन गया है। जी हां, Holi के मौके पर Sikandar फिल्म का गाना ‘बम बम भोले’ जारी होने के लिए तैयार है जिसका टीजर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर सिकंदर और Salman Khan चर्चा में आ गए हैं। गुलाल के बीच सलमान खान की झलक दिखाई देती है जो निश्चित तौर पर फैंस की दीवानगी को एक अलग लेवल पर ले जाने के लिए काफी है। आइए जानते हैं क्या है फैंस के लिए स्पेशल सरप्राइज।

Sikandar Song Bam Bam Bhole के लिए Salman Khan के फैंस इस दिन का करें इंतजार

Credit- Zee Music Company

11 मार्च का दिन लॉक कर लीजिए क्योंकि सिकंदर फिल्म से बम बम भोले गाना रिलीज होने के लिए तैयार है और इसमें सलमान खान गुलाल और रंग के बीच मस्ती करते हुए दिखाई देंगे। यह होली उनके हर फैंस के लिए खास है क्योंकि Salman Khan की Sikandar सॉन्ग बम बम भोले की टीज़र के साथ इस बात की भी पुष्टि की गई है कि गाना कल यानी 11 मार्च को आप देख सकते हैं। Holi का एक अलग ही खुमार आपके दिल में छाप छोड़ देने के लिए आ रहा है।

Sikandar Song Bam Bam Bhole से परे क्या है सलमान खान की फिल्म में खास

बम बम भोले सॉन्ग से परे सिकंदर फिल्म की बात करें तो इसमें Salman Khan रश्मिका मंदाना के साथ नजर आने वाले हैं। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प कि होली सॉन्ग बम बम भोले में सलमान खान किस कदर कमाल दिखाते हैं। ए आर मुरुगदास के निर्देशन में बनी फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनाई गई है और इस गाने की बात करें तो इसे देव नेगी और अंतरा मित्रा ने शान के साथ आवाज दी है। म्यूजिक प्रीतम के हैं और लिरिक्स समीर के दिनेश मास्टर ने इस कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी संभाली है।

Holi के मौके पर सलमान खान की Sikandar से इस टीजर को देख यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और इसे लेकर अपनी बेताबी जाहिर कर रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories