Tuesday, April 22, 2025
HomeमनोरंजनSikandar: 'समय आ गया…' एडवांस बुकिंग खुलते ही Salman Khan के फैंस...

Sikandar: ‘समय आ गया…’ एडवांस बुकिंग खुलते ही Salman Khan के फैंस ने लगाई अटेंडेंस! कहा- ‘भारत में सलमान का नाम ही काफी’

Date:

Related stories

Sikandar: सलमान खान के फैंस के लिए 30 मार्च का दिन किसी जश्न से कम नहीं है जब उनकी फिल्म सिकंदर रिलीज होने वाली है। हालांकि यह सब के बीच फिल्म रिलीज से 5 दिन पहले में मेकर्स की तरफ से फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला है और एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। निश्चित तौर पर Salman Khan के चाहने वालों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है क्योंकि रिलीज से 5 दिन पहले फिल्म की बुकिंग शुरू हो गई है। इस सबके बीच आइए जानते हैं Sacnilk के रिपोर्ट में आखिर कितनी हुई है Sikandar फर्स्ट डे एडवांस बुकिंग।

सलमान खान की सिकंदर टिकट बुकिंग को लेकर मेकर्स ने कहीं ये बात

नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने x चैनल से एक पोस्ट में Sikandar ट्रेलर के एक क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “अब समय आ गया है। अपनी टिकट बुक करें और इस ईद पर सिकंदर को देखने वाले पहले व्यक्ति बने। एडवांस बुकिंग अभी खुला है।” वहीं इस पोस्ट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स क्रेज़ी नजर आए और इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।

Salman Khan के चाहने वाले हुए Sikandar को लेकर दीवाने

Sikandar एडवांस बुकिंग को लेकर सलमान खान के एक चाहने वाले ने कहा, “सिकंदर ऑन स्क्रीन।” एक ने कहा “ओवरसीज पर ध्यान दो पूरा इंडिया में सलमान का नाम काफी है।” बाकी यूजर्स भी अपनी अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए दिखे और निश्चित तौर पर 30 मार्च का इंतजार करने लगे जब पड़े पर्दे पर सलमान सिकंदर से दहाड़ लगाने के लिए आने वाले हैं।

जानिए Salman Khan की Sikandar Advance Booking का हाल

इस सबसे हटके अगर sacnilk की रिपोर्टर्स की माने तो सिकंदर फर्स्ट डे एडवांस बुकिंग के अब तक कलेक्शन ऑल इंडिया में 14 लाख रुपए के आसपास रही है। 7019 टिकट की बिक्री हुई है। 4138 शोज के लिए ब्लॉक सीट्स में 61.74 लाख रुपए का ग्रॉस बताया जा रहा है। हालांकि यह तो सिर्फ शुरुआत है आगे यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि फर्स्ट डे कमाई में सलमान खान क्या गुल खिलते हैं। अलग-अलग रिपोर्ट्स की बात करें तो कहा जा रहा है कि फिल्म फर्स्ट डे पर 40 करोड़ से ज्यादा कमा सकती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories