Sikandar: सलमान खान की सिकंदर फिल्म के लिए इंतजार कर रहे हैं फैंस को जबरदस्त तोहफा मिल गया है। साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन के मौके पर Sikandar से एक मोशन पोस्टर जारी किया गया है। इसके साथ ही इस बात की भी पुष्टि की गई है कि फरवरी के महीने में Salman Khan के चाहने वालों को स्पेशल सरप्राइज मिलने वाला है। अब यह सरप्राइज क्या होगा यह तो आने वाले समय पर यह पता चलेगा। हालांकि ईद 2025 पर रिलीज होने वाली सिकंदर के लिए फैंस का खुमार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं सलमान खान के मोशन पोस्टर को देखने के बाद लोग अपनी बेताबी जाहिर करते दिखे।
Sajid Nadiadwala Birthday पर Sikandar मोशन पोस्टर में दिखा Salman Khan का इंटेंस लुक
सलमान खान की सिकंदर के मोशन पोस्टर को शेयर करते नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने x पर लिखा, “सभी अद्भुत फैंस के लिए आपका ध्यान हमारे लिए बहुत मायने रखता है। साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर एक छोटा सा उपहार। Sikandar को मिले प्यार के बाद 27 फरवरी को एक बड़ा सरप्राइज आपका इंतजार कर रहा है। हमारे साथ बने रहे।” वहीं इस मोशन पोस्टर में रेड बैकग्राउंड में Salman Khan नजर आ रहे हैं और उनका इंटेंस लुक इस पोस्टर को खास बनाने के लिए काफी है।
Sikandar को लेकर सलमान खान फैंस का 27 फरवरी तक का इंतजार मुश्किल
गौरतलब है कि इससे पहले Salman Khan के सिकंदर का टीजर जारी किया गया था जिसमें वह यह कहते हुए नजर आए थे कि “सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं बस मेरे मुड़ने की देर है।” इस एक डायलॉग ने अद्भुत कमाल दिखाया और टीजर को रिकॉर्ड तोड़ व्यूज मिला। वहीं अब इस मोशन पोस्टर को देखने के बाद सलमान खान के फैंस क्रेज़ी नजर आ रहे हैं और इसे फैंटास्टिक सुपर से ऊपर कहते देखे हैं। वहीं कुछ फैंस इससे खफा भी है क्योंकि उन्हें 27 फरवरी तक का इंतजार करना पड़ेगा।
बता दे कि Salman Khan की सिकंदर को लेकर मेकर्स ने पहले ही इस बात की अनाउंसमेंट कर दी है कि यह ईद 2025 के मौके पर रिलीज होने वाली है।