Tuesday, March 25, 2025
HomeमनोरंजनSikandar: Holi 2025 पार्टी में थिरकने के लिए बेस्ट है Salman Khan...

Sikandar: Holi 2025 पार्टी में थिरकने के लिए बेस्ट है Salman Khan का सॉन्ग ‘बम बम भोले’, देखें क्या कह रहे फैंस

Date:

Related stories

Salman Khan ने IPL ओपनिंग इवेंट छोड़ा, TB जागरूकता मैच को दिया समर्थन

Salman Khan: सलमान खान सिर्फ एक सुपरस्टार ही...

Sikandar: सलमान खान के फैंस के लिए होली स्पेशल सरप्राइज मिल गया है क्योंकि Bam Bam Bhole गाना जारी किया गया। यह फैंस के दिलों में कब्जा करने में कामयाब हुई है। गाने को लेकर इंतजार कर रहे फैंस के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है और यह निश्चित तौर पर होली पार्टी में एक अलग टच देने के लिए काफी है। Sikandar सॉन्ग बम बम भोले के लिए फैंस क्रेजी हैं। Salman Khan के होली सॉन्ग पर लोग ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं। गाने में सलमान खान की मस्ती और डांस देखकर आप भी झूमने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

Sikandar Song Bam Bam Bhole में Salman Khan की मस्ती ने फैंस का किया बुरा हाल

Credit- Zee Music Company

1 मिनट 39 सेकंड के इस वीडियो में सलमान खान का टशन, डांस और गुलाल के बीच मस्ती देखने लायक है। वहीं गाने में Salman Khan और रश्मिका मंदाना की जोड़ी के साथ होली के रंगों के बीच सलमान की मस्ती निश्चित तौर पर होली पार्टी में एक अलग टच देने के लिए काफी है। सिकंदर सॉन्ग बम बम भोले में एक अलग ही मस्ती और खुमार देखने को मिला है। यह आपके किसी भी पार्टी में एक अलग रंग देने के लिए काफी है।

होली 2025 के लिए नहीं मिलेगा सलमान खान के Sikandar Song Bam Bam Bhole से बेस्ट

Holi 2025 से पहले सिकंदर सॉन्ग Bam Bam Bhole को लेकर Salman Khan के साथ रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री के साथ की उनका डांस जो एक्साइटेड करने के लिए काफी है। इसके साथ ही मेकर्स ने कहा इस होली डालो गुलाबी रंग डालो। गाने की खासियत शान और देव नेगी की आवाज है तो लिरिक्स समीर अंजान के हैं। अगर पुराने गाने को छोड़कर कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो आप बम बम भोले सॉन्ग को एंजॉय कर सकते हैं।

Sikandar Song Bam Bam Bhole को सुनने के बाद देखें फैंस के रिएक्शन

Sikandar सॉन्ग बम बम भोले को सुनने के बाद सलमान खान के डांस क्रेजी हो गए हैं और तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। एक ने परफेक्ट फैमिली होली सेलिब्रेशन सॉन्ग कहा तो एक ने कहा ब्लॉकबस्टर। एक फैन ने कहा बॉक्स ऑफिस पर कहर हिंदुस्तान के सबसे बड़े सुपरस्टार। बाकी फैंस भी अपनी बेताबी जाहिर करते हुए दिखे।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories