Sunday, March 16, 2025
HomeमनोरंजनSikandar Song: 'यही चाहिए था हमें…' Salman Khan और Rashmika Mandanna के...

Sikandar Song: ‘यही चाहिए था हमें…’ Salman Khan और Rashmika Mandanna के Zohra Jabeen को देख फैंस का दिल हुआ बाग-बाग, YouTube पर कर रहा ट्रेंड

Date:

Related stories

Sikandar की शूटिंग खत्म होते ही Salman Khan ने दाढ़ी पर क्यों चलाई कैंची?

Sikandar: सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग...

Sikandar Song: सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर ईद 2025 का फैंस इंतजार कर रहे हैं और ऐसे में सिकंदर सॉन्ग जोहरा जबीं जारी किया गया जिसे देखने के बाद निश्चित तौर पर फैंस का दिल बाग-बाग हो उठा है। रिलीज होने की कुछ ही देर के बाद यह यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है और निश्चित तौर पर दोनों की जबरदस्त जोड़ी देखकर आपका मन खुश हो जाने वाला है। हम बात करें Salman Khan और रश्मिका मंदाना की जो सोशल मीडिया पर सिकंदर सॉन्ग से सुर्खियों में आ गए हैं।

Sikandar Song Zohra Jabeen में सलमान खान और Rashmika Mandanna की जोड़ी देख हार जाएंगे दिल

Credit- Zee Music Company

सिकंदर सॉन्ग जोहरा जबीं की बात करें तो इसमें दोनों की जबरदस्त जोड़ी देखने के बाद फैंस का क्रेज देखने लायक है। इसमें रश्मिका मंदाना की खूबसूरती के साथ-साथ सलमान खान का जलवा देख निश्चित तौर पर गाने में तड़का लगा है। दोनों की जबरदस्त जोड़ी और केमिस्ट्री सिकंदर सॉन्ग में देख आप भी झूमने के लिए मजबूर हो जाएंगे। जहां Salman Khan अपने डांस और Rashmika Mandanna की केमिस्ट्री जानलेवा है। इस बात में कोई शक नहीं है कि फिलहाल यह गाना लोगों के प्लेलिस्ट में शामिल होने वाला है।

इस नंबर पर ट्रेंड कर रहा सलमान खान और रश्मिका मंदाना Sikandar Song Zohra Jabeen

सिकंदर सॉन्ग जोहरा जबीं में Salman Khan और Rashmika Mandanna का डांस और इसके लिरिक्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। यही वजह है यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर नंबर 23 पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं इसे देख यूजर्स भी क्रेज़ी नजर आ रहे हैं। एक ने कहा, “यही चाहिए था हमें सलमान सर से wow मजा आ गया। मां कसम गूजबंप्स आ गया गाना सुन के ऑसम सॉन्ग।” एक यूजर ने कहा सलमान खान और क्यूटेस्ट रश्मिका इसे किलर बना रहे हैं तो एक ने कहा सिकंदर के लिए मैं क्रेजी हो गया।

सिकंदर सॉन्ग से हटके रश्मिका मंदाना और Salman Khan ए आर मुर्गदास दास के निर्देशन में बनी फिल्म के बारे में बात करें तो यह ईद 2025 के मौके पर रिलीज होने वाले है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories