Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 6: आमिर खान की सितारे जमीन पर धीरे-धीरे कमाई कर रही है और फैंस के बीच फिलहाल इसका कुमार बरकरार है। कमाई की रफ्तार भले ही कम हो लेकिन सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 से Aamir Khan सलमान खान की Sikandar ही नहीं सनी देओल की जाट और धनुष की Kuberaa को भी मात देते हुए नजर आए हैं। इस सबके बीच एक बार फिर Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 6 से आमिर खान अपना दबदबा दिखा रहे हैं। आइए देखते हैं कलेक्शन का हाल क्या है जो निश्चित तौर पर फैंस को चौंका सकता है।
आमिर खान Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 6 से Salman Khan, Dhanush और सनी देओल से निकले आगे
Aamir Khan की सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 की बात करें तो पहले बुधवार को इस फिल्म ने 6.77 करोड रुपए की कमाई की है। जहां हिंदी में 6.69 करोड़ रुपए छापे हैं तो तमिल और तेलुगु में 0.04 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। आमिर खान की सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे Sacnilk के मुताबिक बताई गई है जिसने थोड़ी बहुत फेरबदल की संभावना है। इस सबसे हटके जाट और सिकंदर के साथ धनुष की कुबेर जैसी फ़िल्में कमतर पड़ती हुई नजर आई है।
Aamir Khan की सितारे जमीन पर के सामने Kuberaa, Sikandar और जाट की बत्ती गुल
आमिर खान की Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 6 से हटके अगर बात करें Dhanush की कुबेर की तो इसने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.03 करोड़ रुपए छापे हैं जिसमें तेलुगु में 2.92 करोड़ तो तमिल में 0.93 करोड़ तो हिंदी में 0.18 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। वहीं दूसरी तरफ छठे दिन पर सनी देओल की जाट ने 6 करोड़ रुपए छापे तो सलमान खान का हाल बेहाल नजर आया था। उनकी सिकंदर ने सिर्फ 3.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस तब से परे Aamir Khan सब पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन सफर की अभी शुरुआत हुई है।