Sky Force Box Office Collection Day 6: अक्षय कुमार और Veer Paharia की फिल्म स्काई फोर्स की चर्चा हर जगह है। फिल्म को देश भर से भरपूर प्यार मिलता दिखाई दे रहा है। फिल्म के अच्छे स्टोरी लाइन की चर्चा हर जगह है। बावजूद इसके फिल्म स्काई फोर्स Deepika की फिल्म फाइटर के आगे लगातार फेल होती नज़र आ रही है। Akshay Kumar और वीर पहारिया की फिल्म को दीपिका की फिल्म Fighter लगातार टक्कर दे रही है। स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 में आइए जानते है क्या फिल्म स्काई फोर्स और फिल्म फाइटर का हाल।

Sky Force Box Office Collection Day 6 में जाने क्या है अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म का हाल
सैकनिल्क वेबसाइट की माने तो फिल्म अपने छठे दिन भी अच्छा प्रदर्शन करती नज़र आ रही है। मगर फिर भी Deepika की फिल्म फाइटर के आगे शिकस्त खाती नज़र आ रही है। वही स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 में बात अगर Akshay Kumar और वीर पहारिया की फिल्म स्काई फोर्स की बात करे तो फिल्म ने अपने छठे दिन 5.75 करोड़ की कमाई की है। जोकी दीपिका की फिल्म फाइटर से कम है। वही Sky Force Box Office Collection Day 6 में बात अगर दीपिका की फिल्म Fighter की करे तो पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म फाईटर ने अपने छठे दिन 7.5 करोड़ की कमाई की थी। बता दे कि अक्षय कुमार और Veer Paharia की फिल्म कलेक्श अभी शुरुआती आंकड़े है इसमें फेर बदल हो सकती है.
क्या Akshay Kumar और Veer Paharia की फिल्म जल्द होगी 100 क्लब में शामिल

स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 में बात अगर अक्षय कुमार और Veer Paharia की फिल्म की करे तो फिल्म को 24 जनवरी को रिलीज़ किया गया था। फिल्म स्काई फोर्स ने अब तक करीब 80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। जिसके बाद ये उम्मीद जताई जा रही है कि Akshay Kumar और वीर पहारिया की फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। वही Sky Force Box Office Collection Day 6 में बात अगर दीपिका की फिल्म Fighter की बात करे तो फिल्म फाइटर को पीछले साल 26 जनवरी को रिलीज़ किया गया है। Deepika की फिल्म फाइटर के कलेक्शन की करे तो फिल्म फाइटर ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 211 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड बनाया।