Sky Force: स्काई फोर्स फिल्म के स्टार्स सारा अली खान और वीर पहाड़िया की डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रही थी। वहीं इस सबके बीच बीते कुछ समय पहले दोनों का गरबा खेलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद यह खबर आई थी कि क्या एक बार फिर दोनों साथ हैं। वीडियो के पीछे की सच्चाई सामने आ गई है क्योंकि दोनों का गाना ‘तू है तो मैं हूं’ जारी किया गया है। Sky Force का यह गाना निश्चित तौर पर उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
Sky Force Song में Arijit Singh की आवाज के सामने चला Sara Ali Khan और Veer Pahariya का जादू
Credit- Saregama Music
स्काई फोर्स सॉन्ग ‘तू है तो मैं हूं’ एक रोमांटिक सॉन्ग है जिसमें Veer Pahariya और सारा अली खान की कैमिस्ट्री देखने लायक है। दोनों का रोमांस देख आप हो जाएंगे और उनकी केमिस्ट्री वाकई फैंस को दीवाना बना देने के लिए काफी है। अपने अंदाज से सारा और वीर ने इस बात को साबित कर दिया है कि यह जोड़ी अभी बॉलीवुड में तबाही मचाएगी। 2 मिनट 45 सेकंड के इस Sky Force सॉन्ग को अरिजीत सिंह ने अफसाना खान के साथ अपनी आवाज दी है। इसके म्यूजिक तनिष्क बागची के हैं तो लिरिक्स इरशाद कामिल के हैं। इसमें वीर पहाड़िया और Sara Ali Khan अपनी फायर जोड़ी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है।
Sky Force Song में Sara Ali Khan और Veer Pahariya को देख लोगों ने Arijit Singh को लेकर दिखाई दीवानगी
अरिजीत सिंह की आवाज और सारा अली खान के साथ पीर पहाड़िया को देख निश्चित तौर पर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। फैंस इसे एक मास्टर पीस बता रहे हैं और इस गाने में अरिजीत सिंह की आवाज निश्चित तौर पर फैंस के दिलों को झकझोर देने के लिए काफी रहा है। अरिजीत सिंह की आवाज के साथ वीर पहाड़िया और Sara Ali Khan का रोमांस फिलहाल फैंस को दीवाना बनाने के लिए काफी है।
जहां तक बात करें स्काई फोर्स की तो इस फिल्म में Veer Pahariya और सारा अली खान के अलावा अक्षय कुमार निम्रत कौर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 24 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है।