Wednesday, March 19, 2025
Homeमनोरंजनअभिमन्यु के बाद Sohum Shah का 'गोली मार भेजे में' धाकड़ अंदाज...

अभिमन्यु के बाद Sohum Shah का ‘गोली मार भेजे में’ धाकड़ अंदाज देखने को हो जाएं तैयार! जानें Crazxy Song कब आप कर सकते हैं एंजॉय

Date:

Related stories

Sohum Shah: सोहम शाह की फिल्म क्रेजी का गाना अभिमन्यु में किशोर कुमार की आवाज को जिस तरह से अलग टच लिया गया उसे लोगों ने खूब पसंद किया। यह गाना फिलहाल सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड में है लेकिन इस सब के बीच एक और सॉन्ग की अनाउंसमेंट कर दी गई है। इसके साथ ही रिलीज तारीख की भी घोषणा कर दी गई। Sohum Shah के फैंस को निश्चित तौर पर इस गाने से तोहफा मिलने वाला है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर जो निश्चित तौर पर Crazxy फिल्म को लेकर लोगों को एक्साइटेड कर देने के लिए काफी है।

गोली मार भेजे में से Sohum Shah ने Crazxy फैंस को दिया खास तोहफा

‘गोली मार भेजे में’ सॉन्ग अनाउंसमेंट के साथ यह लिखा गया, “गोली मार भेजे में कल जारी होने वाला है। अब समय है क्रेजीनेस को लॉक और लोड करने का।” बता दे कि Crazxy सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वहीं इसके साथ ही सोहम शाह का सॉन्ग गोली मार भेजे में कल जारी होने वाला है। इसकी झलक के तौर पर सोहम खान को दिखाने की कोशिश की गई है वह किसी को भी एक्साइटेड कर देने के लिए काफी है। यह Sohum Shah की फिल्म क्रेजी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए स्पेशल तोहफे से कम नहीं है।

Crazxy Song से Soham Shah क्या एक बार फिर बनाएंगे दीवाना

बात करें सोहम शाह की फिल्म क्रेज़ी की तो या 28 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली है। फिल्म का गाना अभिमन्यु बीते दिन जारी किया गया था जिसे लोगों से काफी प्यार मिला। यह सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। अपकमिंग सॉन्ग वाकई किलर होने वाला है क्योंकि Crazxy को लेकर लोगों के बीच खुमार लगातार बरकरार है। अभिमन्यु के बाद गोली मार भेजें में से क्या धमाल मचाएंगे Sohum Shah इसके लिए अब आपको इंतजार करना पड़ेगा

यह सच है कि सोहम शाह की एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग है जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं। क्रेजी फिल्म उनके फैंस के लिए इसलिए अभी खास है क्योंकि गिरीश कोहली के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर को भी लोगों ने काफी पसंद किया था।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories