Son of Sardaar 2: अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फैंस को बहुत ही बेसब्री से इंतजार था। लेकिन अब उन्हें ये थोड़ा और ज्यादा करना पड़ेगा। दरअसल, फिल्म की रिलीज डेट 25 जुलाई से हटाकर 1 अगस्त कर दी गई है। इसका कारण कुछ लोग Saiyaara की सफलता मान रहे हैं। इसकी सटीक वजह तो सामने नहीं आ सकी है लेकिन यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि, ‘सैयारा’ की सफलता से अजय की फिल्म के मेकर्स डर गए। अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हुई है। ऑपनिंग डे पर इसने पूरे 20 करोड़ रुपए कमाए हैं।
Son of Sardaar 2 Release Date टलने का यूजर्स Saiyaara को मान रहे कारण
Son of Sardaar 2 Release Date बदलने पर जाने-माने मूवी क्रिटिक तरन आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “बुद्धिमानी भरा फैसला – अजय देवगन – जियो स्टूडियोज ‘सन ऑफ सरदार 2’ को एक हफ्ते बाद – 1 अगस्त 2025 को रिलीज करेगा… आधिकारिक बयान…।
Watch Post
“Ajay Devgn और Mrunal Thakur की ये एक कॉमेडी फिल्म है। सन ऑफ सरदार का पहला पार्ट साल 2012 में आया था और ये भी काफी सुपरहिट रहा था। इस मूवी की सफलता के बाद मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट लाने का फैसल किया था। ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होनी थी। लेकिन अब इसे 1 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।
सन ऑफ सरदार 2 को यूजर्स कर रहे ट्रोल
Son of Sardaar 2 की रिलीज डेट हटने की जैसे ही यूजर्स को खबर लगी वैसे ही वो Mohit Suri की सैयारा मूवी को इसका जिम्मेदार मानने लगे। Taran Adarsh के पोस्ट पर यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘सन ऑफर सरदार 2 बहुत ही बड़ी फ्लॉप होगी’। दूसरा लिखता है, ‘मेकर्स ने बहुत ही अच्छा फैसला लिया।’ तीसरा लिखता है, भाग गए अजय देवगन।