Sonakshi Sinha: यह सच सच है कि बॉलीवुड स्टार की निजी जिंदगी को जानने के लिए उनके फैंस किस हद तक बेताब रहते हैं लेकिन कभी-कभी प्राइवेट मोमेंट्स को खुलेआम लोग पब्लिसिटी के लिए शेयर भी कर देते हैं। इसका खामियाजा उन्हें ट्रोलिंग से भुगतना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ कैटरीना कैफ की प्रेगनेंसी फोटो शेयर करने वालों के साथ जिस पर सोनाक्षी सिन्हा मुखर हुई है। ऐसे लोगों को क्रिमिनल बताती हुई दिखी जो इस तरह की हरकत करते हैं। आइए जानते हैं कैटरीना कैफ के सपोर्ट में सोनाक्षी सिन्हा ने क्या कहा है और जटाधारा एक्ट्रेस क्यों ट्रेंड में आ गई।
कैटरीना कैफ की फोटो देख गुस्सा हुई सोनाक्षी सिन्हा
मुखर होकर अपनी बात रखने में सोनाक्षी सिन्हा कभी भी पीछे नहीं रहती है और ऐसे में जब कैटरीना कैफ की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो जटाधारा एक्ट्रेस बर्दाश्त नहीं कर सकी उन्होंने इस पर फोटो लेने वालों की इज्जत उतार दी जिस पोर्टल से इसे पब्लिश किया गया उसे पर कमेंट सेक्शन में सोनाक्षी ने अपनी भड़ास निकाली और जटाधारा एक्सप्रेस का रिएक्शन चर्चा में है।
Sonakshi Sinha ने बताया शर्मनाक
दरअसल सोनाक्षी सिन्हा ने उस पोर्टल के कमेंट सेक्शन में जाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है जहां उन्होंने लिखा है, “आप लोगों के साथ आखिर क्या गलत है। एक महिला का उसके घर में बिना उसकी जानकारी के फोटो लेना और उसे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर पब्लिश करना क्या है। तुम सब किसी क्रिमिनल से कम नहीं हो शर्मनाक।”
क्या है कैटरीना कैफ की वायरल फोटो में जिससे मची सनसनी
जहां तक बात करें कैटरीना कैफ की फोटो की तो बीते दिन उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी जहां वह बालकनी में नजर आई। फिलहाल एक्ट्रेस प्रेगनेंसी फेज को एंजॉय कर रही है और इस दौरान पब्लिकली नजर नहीं आ रही है। इस मोमेंट को निजी रखी है लेकिन जब उनकी फोटो इस तरह वायरल हुई तो सोनाक्षी सिन्हा इस पर बिफर उठी। फिलहाल इस पर विक्की कौशल कैटरीना कैफ की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।






