Thursday, January 23, 2025
Homeमनोरंजनऑस्ट्रेलिया वेकेशन पर Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal ने इस तरह रोमांच का...

ऑस्ट्रेलिया वेकेशन पर Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal ने इस तरह रोमांच का उठाया लुत्फ! कहा- ‘क्या जबरदस्त दिन थे…’

Date:

Related stories

जहीर इकबाल संग इस हाल में नजर आई Sonakshi Sinha, पोज देने से इनकार कर बोलीं- ‘घर जाने दे…’

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) सोशल...

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal: सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा से कपल गोल्स सेट कर रहे हैं। वाइल्डलाइफ एडवेंचर्स से लेकर क्रिकेट मैच तक, Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal ने अपनी रोमांचक छुट्टियों की झलक सोशल मीडिया पर साझा की।

Sonakshi Sinha Zaheer के लिए जंगल सफारी का अनोखा अनुभव

ज़हीर इकबाल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर शेयर की, जिसमें वह और सोनाक्षी होटल के कमरे की खिड़की से शेरों को निहारते नज़र आ रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर को कैप्शन दिया, “4 कूल कैट्स हैंगिंग।” सोनाक्षी ने भी इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीपोस्ट किया और साथ ही शेरों और अन्य जंगली जानवरों के वीडियो शेयर किए। यह अनोखा अनुभव उनके फैंस को काफी पसंद आया।

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal के लिए यादगार क्रिकेट मैच

इस कपल ने अपनी क्रिकेट की दीवानगी को अगले स्तर पर ले जाते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में हिस्सा लिया। दोनों ने मैच के दौरान सफेद कपड़ों में ट्विनिंग की और भारतीय झंडा लहराते हुए “इंडिया, इंडिया!” के नारे लगाए। सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “क्या जबरदस्त दिन था @mcg पर बॉक्सिंग डे मैच का! माहौल इतना ज़बरदस्त था… टीम इंडिया को चीयर करना बहुत मज़ेदार था। ऑल द बेस्ट, बॉयज़!”

Sonakshi Sinha: सात साल का प्यार, फिर शादी

सात साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद सोनाक्षी और ज़हीर ने 23 जून 2024 को एक निजी सिविल सेरेमनी में शादी की। उनकी लव स्टोरी अब एक खूबसूरत शादीशुदा जिंदगी में बदल गई है। यह जोड़ी जल्द ही फिल्म तू है मेरी किरण में एक बार फिर स्क्रीन शेयर करती नज़र आएगी, जो 2025 में रिलीज़ होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories