Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजन'वो आपको बुली नहीं कर सकते…' पहलगाम हमले के जरिए क्या अपनी...

‘वो आपको बुली नहीं कर सकते…’ पहलगाम हमले के जरिए क्या अपनी कंट्रोवर्सी को छुपाने की कोशिश में लगे Sonu Nigam! BJP को लेकर बिगड़े बोल तो मच गई सनसनी

Date:

Related stories

Sonu Nigam: बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम जिनकी आवाज को तो लोग काफी पसंद करते हैं लेकिन कुछ समय से वह लगातार कंट्रोवर्सी में हैं। जहां भाषा विवाद को लेकर लोग उन्हें ट्रोल करने में पीछे नहीं है। वहीं बीते दिन स्टेज पर कुछ लड़को के द्वारा कन्नड़ भाषा में गाना गाने के लिए कहना बॉलीवुड सिंगर को रास नहीं आया जिस पर विवाद लगातार जारी है। उन पर FIR भी दर्ज की गई है। वहीं इस सबके बीच एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसे लेकर हंगामा मचा हुआ है। BJP को लेकर दिए गए बयान को लेकर भी Sonu Nigam विवादों में आ गए हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

कन्नड़ विवाद को फिर पहलगाम से जोड़े Sonu Nigam

सोनू निगम इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखते हैं, “जस्ट लव।” इसके साथ ही वह कहते है एक होता है प्यार से कन्नड़ का प्रचार तो एक होता है धमकी। सिर्फ चार-पांच गुंडे टाइप के लोग थे। वहां हजारों लोग थे जो मना भी कर रहे थे कि मत करो यह सीन। उन 4-5 को यह बताना जरूरी है कि Pahalgam में जब पेंट उतारी गई थी वहां भाषा नहीं पूछी गई थी। Sonu Nigam कहते हैं इस तरह के लोग हर देश हर राज्य में मौजूद होते हैं लेकिन इन्हें बता देना जरूरी है यह आपको बुली नहीं कर सकते नहीं तो बवासीर बन जाता इन्हें अगर समय रहते ना रोका जाए।

बीजेपी को लेकर भी मुखर हुए सोनू निगम

Sonu Nigam के मुंह से निकला यह बयान चर्चा में है जहां पहलवान हमले को लेकर सिंगर ने बेबाकी जाहिर की है। वहीं दूसरी तरफ BJP को लेकर एक विवादित बयान भी सुर्खियों में है जहां सोनू निगम द्वारा कथित तौर पर यह कहा गया है कि पहलगाम हमले को लेकर बीजेपी कुछ नहीं करेगी। वहीं लोग भाषा संबंधी विवाद को इस तरह से पहलगाम अटैक से जोड़ने को लेकर सोनू को ट्रोल कर रहे हैं।

कहां से हुई सोनू निगम की कंट्रोवर्सी की शुरुआत

बता दें कि इस सब की शुरुआत बेंगलुरु में एक कंसर्ट के दौरान हुआ जहां Sonu Nigam का कहना है कि 4-5 लड़के इशारे पर धमकी दी और उन्हें कन्नड़ भाषा में गाना गाने के लिए कहा। इस तरह का बर्ताव वह बर्दाश्त नहीं कर सके और उन्होंने कहा कि इन लड़को की उम्र जितनी नहीं है उससे पहले से मैं कन्नड़ गाने गा रहा हूं। वह मुझे धमकी दे रहा है। पहलगाम में जो हुआ है ना यही कारण है। सोनू निगम आगे कहते हैं कि मुझे कन्नड़ लोग बहुत पसंद है मैं उनकी इज्जत भी करता हूं प्यार करता हूं लेकिन थोड़ा ध्यान हम पर भी आप लोगों को देना होगा। वहीं इसके बाद बेंगलुरु के अवलहल्ली में एफआईआर दर्ज हुई है जहां इस तरह भाषा को पहलगाम से जोड़ना शिकायतकर्ता को ठीक नहीं लगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories