Tuesday, May 20, 2025
HomeमनोरंजनSuniel Shetty: 'पॉपकॉर्न प्राइस टिकट से…' हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्यों...

Suniel Shetty: ‘पॉपकॉर्न प्राइस टिकट से…’ हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्यों हो रही फेल? Kesari Veer एक्टर ने कहा ‘क्या हमने दी है अनुमति’

Date:

Related stories

Suniel Shetty: दिलवाले, धड़कन, पृथ्वी और न जाने कई अनगिनत फिल्में जिसमें अपने पावर पैक परफॉर्मेंस से सुनील शेट्टी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वह पहचान बना चुके हैं जो भुलाया नहीं जा सकता है। केसरी वीर हिस्टोरिक ड्रामे से एक बार फिर वह बड़े पर्दे पर आग लगाने के लिए तैयार हैं। इस सब के बीच सोशल मीडिया पर उनका बयान चर्चा में है जहां वह यह कहते हुए नजर आते हैं कि हम अंग्रेजी फिल्मों को यह अनुमति दे चुके हैं कि वह आए और हमारे बिजनेस पर असर दिखाएं। इसके अलावा पॉपकॉर्न से लेकर सिनेमाघर तक को लेकर Suniel Shetty कुछ ऐसा कहते दिखे जो चर्चा में है।

बॉक्स ऑफिस कमाई को लेकर Kesari Veer एक्टर सुनील शेट्टी ने किए तीखे सवाल

दरअसल Suniel Shetty के साथ इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए ‘हिंदी फिल्में क्यों उस कदर कमाल नहीं दिखा पा रही है’ इस बारे में कुछ ऐसा कहा जो सुर्खियों में है। केसरी वीर एक्टर ने कहा, “अंग्रेजी फिल्में चल रही है। हमारी फिल्में आज 15 लाख रुपए का बिजनेस नहीं कर रही है तो हमसे गलती कहां हुई। क्या हमने अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों को आकर हमसे चमक छीनने की अनुमति दे दी है। क्या हमने उन्हें अपना बिजनेस खेलने की अनुमति दे दी है।”

पॉपकॉर्न और थिएटर को लेकर Kesari Veer एक्टर Suniel Shetty हुए मुखर

सुनील शेट्टी इतने पर ही नहीं रुके और उन्होंने कहा कि “देखिए हमें कीमत कम करनी होगी अगर पॉपकॉर्न की कीमत टिकट की कीमत से ज्यादा है तो यह बहुत मुश्किल हो जाएगा। आपको पता होना चाहिए कि सिनेमाघरों की संख्या बढ़ानी होगी तभी यह संभव हो सकता है। कम से कम थिएटर को 5 गुना बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।” पहले के समय को याद करते हुए Suniel Shetty कहते हैं कि “हमारे समय में जब कोई निर्माता फिल्म बनाता था तो उसका जीवन उस फिल्म से बंधा होता था क्योंकि उसे यह पता होता था कि उसने अपने दम पर बनाई है। यह रिलीज उनके लिए बनने या बिगड़ने वाले दिन होंगे। “

सुनील शेट्टी की केसरी वीर फिल्म की बात करें तो 16 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है जिसमें विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं। प्रिंस धीमन के निर्देशन में Kesari Veer बनाई जा रही है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories