सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजन'कोई कंट्रोवर्सी नहीं…' Govinda संग ट्विन करती दिखी Sunita Ahuja ने की...

‘कोई कंट्रोवर्सी नहीं…’ Govinda संग ट्विन करती दिखी Sunita Ahuja ने की पैप्स की बोलती बंद, Ganesh Chaturthi सेलिब्रेशन देख लोग हुए कंफ्यूज

Date:

Related stories

बॉलीवुड एक्टर Govinda के पैर में लगी गोली! जानिए हादसे के समय कहां थी पत्नी सुनीता

Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) को लेकर एक बड़ी...

Sunita Ahuja: ‘क्या हम साथ साथ हैं…’ दरअसल गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर फैंस के मन में यही सवाल है। बीते लंबे समय से उनका रिश्ता खुली किताब की तरह कई सामने तो आई लेकिन इसके पन्ने अभी भी बंद है। जो लोग कल तक उनके तलाक की अफवाहों को हवा दे रहे थे उन्हें गणेश चतुर्थी 2025 के मौके पर एक तगड़ा झटका मिला है क्योंकि Govinda अपनी पत्नी सुनीता के साथ काफी खुश नजर आए। उन्हें एक साथ स्पॉट किया गया। आइए जानते हैं वायरल वीडियो में ऐसा क्या कर गई गोविंदा की पत्नी Sunita Ahuja जिसकी वजह से एक बार फिर से वह चर्चा में आ गई है।

सुनीता आहूजा ने Govinda संग विवाद पर ली चुटकी

गोविंदा के साथ ट्विन करती Sunita Ahuja दिखी। इस दौरान गणेश चतुर्थी के मौके पर जब पैप्स उनसे सवालात करने की कोशिश करते दिखे। इस पर सुनीता कहती है, “आप लोग कंट्रोवर्सी सुनने आए हो या गणपति बप्पा का पूजा करने कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं है…।” Govinda इस दौरान गणपति बप्पा का स्वागत करते हुए काफी खुश नजर आते हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान होती है। आगे क्या होता है इस पर लोगों की नजरे रहने वाली है।

गोविंदा और Sunita Ahuja के मजे लेने लगे लोग

सुनीता आहूजा और Govinda के रिश्ते में तनातनी की खबरें बीते साल से काफी सुर्खियों में है जहां यह कहा जा रहा है कि कपल अब अलग रह रहे हैं। इसके साथ ही 2024 में सुनीता ने गोविंदा के साथ तलाक की अर्जी कोर्ट में दाखिल कर दी है लेकिन इस सब के बीच गणेश चतुर्थी पर दोनों को साथ में देख यूजर्स कंफ्यूज हो गए और ऐसे में एक ने कहा इनका तो डाइवोर्स हो गया था ना अब यह क्या है। एक ने कहा अजीब कभी कहते हैं डिवोर्स हो गया और कभी साथ होते हैं। एक यूजर ने कहा सब झूठ है बस हाइलाइट्स में आने के लिए।

निश्चित तौर पर गणेश चतुर्थी के बाद Sunita Ahuja और Govinda की शादीशुदा जिंदगी एक बार फिर सवालों में है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories