Tamannaah Bhatia: स्त्री 2 फिल्म में तमन्ना भाटिया की ‘आज की रात’ गाने का खुमार आज भी लोगों के दिलों से नहीं उतर सका है। इस सबके बीच एक बार फिर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Tamannaah Bhatia के रेड 2 से यह क्लिप वीडियो बताया जा रहा है जिसमें एक्ट्रेस कातिलाना अंदाज से कहर बरपाती नजर आने वाली है। इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर फैंस क्रेज़ी नजर आ रहे हैं और यह निश्चित तौर पर हाल ही में ‘जाट’ सॉन्ग ‘पहले सॉरी बोल’ में उर्वशी रौतेला के टच किया सॉन्ग को टक्कर दे सकती है।
क्या Raid 2 से है तमन्ना भाटिया का यह वीडियो
Viral Bhayani इंस्टाग्राम चैनल से शेयर करते हुए कहा गया कि रेड 2 से लीक वीडियो। क्लिक वीडियो की बात करें तो इसे अजय देवगन की फिल्म Raid 2 का बताया जा रहा है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इसमें Tamannaah Bhatia एक बार फिर स्त्री 2 की तरह आज की रात वाला खुमार पैदा कर सकती है। कुछ ही सेकेंड के इस क्लिप ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। फैंस के बीच तमन्ना भाटिया चर्चा में आ गई है। कहने में दो राय नहीं है कि चाहने वाले के सिर पर इस क्लिप का नशा देखा जा रहा है।
Urvashi Rautela के बाद रिवीलिंग ड्रेस में Tamannaah Bhatia कहर बरपाती आई नजर
कुछ ही देर में तमन्ना भाटिया का जबरदस्त डांस और एक्सप्रेशन देखने लायक है और यह निश्चित तौर पर हर फैंस को दीवाना बना देने के लिए काफी है। व्हाइट एंड गोल्डन ड्रेस में एक्ट्रेस बेबाक नजर आ रही है। अभी हाल ही में जाट सॉन्ग पहले सॉरी बोल में उर्वशी रौतेला के डांस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और यह हसीना छाई हुई है। अब उन्हें टक्कर देने के लिए रेडी 2 से Tamannaah Bhatia आ चुकी है। यह उनके फैंस की दीवानगी बढ़ा देने के लिए काफी है।
क्रेजी हुए Raid 2 और तमन्ना भाटिया के फैंस
इस वीडियो को देखकर लोग Tamannaah Bhatia की तारीफ में क्लीन बोल्ड हो गए और इसे जहर, कातिलाना कह रहे हैं।।कहने में कोई शक नहीं है कि एक्ट्रेस के फैंस इस गाने का बेसब्री से इंतजार करने लगे। अजय देवगन की रेड 2 सिनेमाघरों में 1 मई को रिलीज होने वाली है।