सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनTamannaah Bhatia शिमरी बॉडीकॉन के बाद रफल मिनी ड्रेस में दिखी गॉर्जियस,...

Tamannaah Bhatia शिमरी बॉडीकॉन के बाद रफल मिनी ड्रेस में दिखी गॉर्जियस, 35 की उम्र में हर किसी की बढ़ा दी धड़कनें

Date:

Related stories

Tamannaah Bhatia: अगर खूबसूरत हसीनाओं की बात करें तो निश्चित तौर पर Bollywood से लेकर साउथ तक में धमाल मचा चुकी तमन्ना भाटिया का नाम टॉप पर शुमार है। उनकी खूबसूरती की दुनिया दीवानी है। इस सब के बीच बीते दिन मैरून कलर की शिमर ड्रेस में उन्हें इवेंट में जलवा गिराते हुए देखा गया लेकिन अब वह छोटी सी ड्रेस में लोगों को दीवाना बनाती हुई नजर आई। Tamannaah Bhatia के एक और ग्लैमरस अंदाज ने लोगों की बोलते बंद कर दी है जो चर्चा में है। यहां वह मिनी ड्रेस में 35 साल की उम्र में यंग एक्ट्रेस को मात देती दिख रही है।

Tamannaah Bhatia Mini Dress Look ने जीता दिल

manavmanglani ने इंस्टाग्राम चैनल से झलक दिखाई। तमन्ना भाटिया को स्पॉट किया गया और सोशल मीडिया पर इसकी झलक भी चर्चा में है जहां नूडल स्ट्रिप मिनी ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही है। खूबसूरत नेकलाइन में उनकी खूबसूरती और स्माइल ने लोगों का दिल जीत लिया है। हाई हील बेली के साथ कंप्लीट टच देती हुई दिखी। टोंड लेग्स को फ्लॉन्ट कर Tamannaah Bhatia ने ग्लोइंग मेकअप के साथ सिर्फ इयररिंग्स से लुक को कंप्लीट किया।

लोग देखकर तमन्ना भाटिया की कर रहे तारीफ

Tamannaah Bhatia के इस लुक को देखकर जहां एक यूजर ने wow कहा तो एक में उनकी ड्रेस की तारीफ की। एक ने लिखा गॉर्जियस तो बाकी फैंस भी देख कर लाइक करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि तमन्ना भाटिया हर बार अपनी खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में होती है। इस बार फिर उनका अंदाज लोगों के बीच चर्चा में है जब वह खुलेआम ब्लू ड्रेस में बवाल मचाती नजर आई।

रेड वाइन बनकर तमन्ना भाटिया ने किया सबको कायल

गौरतलब है कि बीते दिन Tamannaah Bhatia का फिल्म फेयर ग्लैमर और स्टाइल अवार्ड लुक सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा था जहां वह वाइन रेड शिमर ड्रेस में जलवा दिखाती हुई नजर आई थी। होल्टर नेकलाइन इस गाउन में फिटनेस और टोंड बॉडी के साथ साथ स्टाइल से लोगों का दिल जीत गई और उनका लुक चर्चा में है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories