मंगलवार, दिसम्बर 9, 2025
होमऑटोTanya Mittal: अमीरजादी तान्या मित्तल की BMW कार विवादों में घिरी, बिग...

Tanya Mittal: अमीरजादी तान्या मित्तल की BMW कार विवादों में घिरी, बिग बॉस 19 फिनाले के बाद क्यों हो रहा हंगामा?

Date:

Related stories

Tanya Mittal: बिग बॉस 19 की सबसे वायरल और ट्रेंडिंग कंटेस्टेंट तान्या मित्तल जो भी करती हैं, उस पर विवाद हो ही जाता है। बिग बॉस में उनकी अमीरी के किस्सों को तो लोगों ने ट्रोल करते हुए खूब एंजोए किया लेकिन जब वो घर से बाहर आयी तो उनकी बेहद लग्जरी BMW कार पर भी सवाल खड़े होने लगे। दरअसल, बि़ग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट , विनर गौरव खन्ना, अमाल मलिक और प्रणित मोरे जब बाहर निकले तो किसी को भी इतनी महंगी कार लेने नहीं पहुंची थी , जितनी तान्या मित्तल के लिए आयी थी । मीडिया के कैमरे तान्या मित्तल की बीएमडब्लू कार पर टिक गए। लोगों को लगने लगा तान्या ने अपनी रईसी पर जो कुछ भी बोला लगता है कि, वो सच है? लेकिन तभी एक ऐसा सच निकलकर सामने आया जिसे जानने के बाद लोगों के बीच अलग ही तरह की बहस शुरु हो गई है।

बिग बॉस 19 फिनाले के बाद Tanya Mittal विवादों में घिरी

बिग बॉस 19 फिनाले के बाद जिस करोड़ों की बीएमडब्लू कार में तान्या मित्तल बाहर निकली वो उनकी खुद की नहीं बल्कि किराए की गाड़ी थी।

देखें वीडियो

अपनी बहन को रॉयल फील कराने के लिए उनके भाई ने इस कार को किराय पर लिया था। पहले तो सोशल मीडिया यूजर्स इसे देख दंग थे लेकिन जब उन्हें पता चला ये किराए की है तो अजीब तरह की बहस छिड़ गई। कुछ लोगों का कहना है कि, बीएमडब्लू किराय पर लेने की भी हर किसी किसी की औकात नहीं होती है। वहीं, कुछ लोगों को लग जब रेंट पर ही कार लानी थी तो प्राइवेट जेट ही मंगा लेती। तान्या मित्तल भले ही बिग बॉस 19 की विनर ना बन सकी हो लेकिन शो को हिट कराने में उनका अहम रोल रहा है। यही वजह है कि, टीवी की क्वीन एकता कपूर ने उन्हें अपने अपकमिंग शो में काम दिया है।

तान्या मित्तल कौन है?

आपको बता दें, तान्या मित्तल खुद को स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर बताती हैं। इसके साथ ही उनका दावा है कि, वो बहुत ही कम उम्र से साड़ियों और ज्वेलरी का बिजनेस कर रही हैं। उन्होंने अपने आप को काफी करोड़पति बताया हुआ है। लेकिन कई बार उन्हें रईसी के चलते ट्रोल किया गया था। बिग बॉस में उनकी एक झूठी और फेक लड़की की इमेज बनकर उभरी है। यही वजह है कि, पूरे सीजन उन्हें शो के होस्ट सलमान खान और घरवालों से ट्रोल होने पड़ा है। फिलहाल तो वो अपनी किराए की बीमएमडब्लू कार के कारण विवादों में घिर गई हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories