Tara Sutaria: स्काई फोर्स फिल्म में वीर पहाड़िया ने अपनी एक्टिंग से लोगों के बीच एक जबरदस्त पहचान बनाई है तो वहीं दूसरी तरफ तारा सुतारिया की बात करें तो वह अपने लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इस सबके बीच सोशल मीडिया पर कमेंट सेक्शन चर्चा में है जहां इसे देखने के बाद लोग यह मान बैठे हैं कि इशारों इशारों में इस कपल ने अपने रिलेशनशिप की घोषणा कर दी है। हालांकि यह कहना तो जल्दबाजी होगी लेकिन लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि कब Tara Sutaria Veer Pahariya अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे। आइए जानते हैं क्या है पूरी डिटेल्स।
क्या किसी और के साथ तारा सुतारिया को देख Veer Pahariya हुए मुखर
दरअसल बीते दिन Tara Sutaria ने पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी जिनके साथ वह हाल ही में थोड़ी सी दारू म्यूजिक वीडियो में एक साथ नजर आई थी। उनकी केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था लेकिन दूसरी तरफ फोटोज को देखने के बाद वीर पहाड़िया भी चुप नहीं रह सके। उन्होंने कमेंट में कुछ ऐसा कह दिया जो देखने के बाद फैंस यह मान बैठे हैं कि इशारों इशारों में एक्टर ने अपने प्यार का इजहार कर दिया। दिलचस्प बात है कि इस दौरान तारा सुतारिया भी चुप नहीं रही और वह जवाब देने में पीछे नहीं रहे।
Tara Sutaria और वीर पहाड़िया ने इस तरह लुटाया प्यार
दरअसल पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के साथ तारा सुतारिया ने रोमांटिक तस्वीरें शेयर की जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही है। इन तस्वीरों की बात करें तो दोनों के बीच की केमिस्ट्री वाकई लाजवाब है। हालांकि इसे देखने के बाद बर पहाड़िया चुप नहीं रहे और उन्होंने खुलेआम लिखा माय और दिल के इमोजी को शेयर करते हुए दिखे। इस पर जवाब देने में Tara Sutaria भी पीछे नहीं रही और उन्होंने माइन लिखकर नजर इमोजी और हार्ट इमोजी शेयर करती नजर आई।
सोशल मीडिया पर तारा सुतारिया और Veer Pahariya को उनके फैंस बधाई देने में पीछे नहीं रहे हैं और दोनों की जोड़ी चर्चा में आ गई है।